दिग्विजय सिंह के दीमक वाले बयान का कैलाश विजयवर्गीय ने दिया यह जवाब, बोले- दिग्विजय भ्रष्टाचारी गैंग के ...
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिनके बारे में दिग्विजय ने टिप्पणी की वे आरएसएस के लोग सत्ता में बैठे तो भ्रष्टाचार समाप्त कर दिया. वे इस तरह की बात कर सकते हैं क्योंकि वे भ्रष्टाचारी गैंग के सदस्य हैं

Kailash Vijayvargiya on Digvijay Singh: इन्दौर में बढ़ती ठंड में दिग्विजय सिंह के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानों ने गर्मी आ गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के द्वारा दिये गए दीमक वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि असली दीमक तो कांग्रेस है जिसने भ्रष्टाचार कर देश को खोखला कर दिया है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सोमवार को युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने इन्दौर आए थे. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करने के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए आरएसएस की तुलना दीमक से कर दी. उन्होंने कहा था कि आरएसएस गुपचुप तरीके से नफरत फैलाने का काम करती है.
असली दीमक कांग्रेस- कैलाश
दिग्विजयसिंह के इस बयान पर बीजेपी के नेताओ द्वारा अपने बयान जारी किए गए. देर शाम बीजेपी के एक कार्यक्रम में पहुचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया द्वारा दिग्विजय सिंह के दीमक वाले बयान पर पूछे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि इस है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर इस देश को खोखला किया है.
दिग्विजय भ्रष्टाचारी गैंग के सदस्य-कैलाश
कैलास विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जिन आरएसएस के बारे में दिग्विजय सिंह ने टिप्पणी की है वे आरएसएस के लोग जब सत्ता में बैठे तो भ्रष्टाचार समाप्त कर दिया. न सिर्फ भ्रष्टाचार समाप्त किया बल्कि इन सबके चेहरे भी बेनकाब कर दिए इसलिए दिग्विजय सिंह इस तरह की बात कर सकते हैं क्योंकि वे उसी भ्रष्टाचारी गैंग के सदस्य हैं.
सोनिया के इशारों पर पीएम की सुरक्षा चूक-कैलाश
विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर हुई चूक पर कहा कि पहले राज्य के डीजी क्लियरेंस देते हैं फिर ये क्यों हुआ. सोनिया गांधी के इशारे पर पंजाब सरकार ने पीएम की सुरक्षा में चूक की. पीएम के लिए कांग्रेस ने षड्यंत्र रचा. पीएम के कार्यक्रम की जानकारी प्रियंका गांधी को किस हैसियत से दी. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं सबसे बड़ा शंका का कारण ये है. राज्य सरकार के द्वारा जो भी चूक हुई वह कांग्रेस और सोनिया गांधी के इशारों पर हुई है.
बहरहाल दिग्विजयसिंह के बयान के बाद कैलाश विजयवर्गीय के इस पलटवार ने इन्दौर में कड़कड़ाती पड़ रही ठंड में फिर राजनीतिक गलियारो में बयानों से गर्मी ला दी है.
ये भी पढ़ें:
Digvijay Singh on RSS: दिग्विजय सिंह ने RSS की तुलना दीमक से की, हिंदुत्व को लेकर दिया यह बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























