स्वच्छता के बाद अब इंदौर को मिलेगी एक और उपलब्धि, ऐसा करने वाला बनेगा पहला शहर
Indore News: इंदौर, देश का सबसे स्वच्छ शहर, अब 'DIGIPIN' से जुड़कर डिजिटल शहर बनने की ओर अग्रसर है. वार्ड 82, सुदामा नगर से 'डिजिटल प्लेट प्रोजेक्ट' की शुरुआत हुई है.

MP News: सबसे साफ स्वक्ष शहर इंदौर अब डिजिटल शहर होने में रच रही इतिहास देश का सबसे पहला DIGIPIN से जुड़ने वाला शहर बनने जा रहा है. जिसकी शुरुआत निगम महापौर सहित निगमायुक्त द्वारा की गई.
दरअसल नवाचार में अग्रणी रहने वाला शहर को अब तक देश का सबसे स्वच्छ शहर के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब इंदौर डिजिटल सिटी की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इसी क्रम में आज वार्ड 82 स्थित सुदामा नगर से "डिजिटल प्लेट प्रोजेक्ट" की ऐतिहासिक शुरुआत की गई. इस नवाचार का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा किया गया.
'संपत्ति से जुड़ी सभी जानकारियां मोबाइल पर प्राप्त की जा सकेगी'
इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक घर के बाहर एक डिजिटल प्लेट लगाई जाएगी, जिसमें GPS आधारित यूनिक डिजिटल पता स्वच्छता रेटिंग, नागरिक सेवाओं से संबंधित जानकारी एवं QR कोड शामिल होगा. इस कोड को स्कैन कर संपत्ति से जुड़ी सभी जानकारियां मोबाइल पर प्राप्त की जा सकेगी.
'मेरे लिए यह क्षेत्र काशी के समान पवित्र है'
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया की यह एक ऐतिहासिक पहल है, जो नगर सेवाओं को पारदर्शी, सुलभ और तकनीक-सक्षम बनाएगी. नागरिकों की सहभागिता इस योजना की सफलता की कुंजी है. अपने संबोधन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, सुदामा नगर डिजिटल इंदौर का पहला मॉडल बन रहा है. जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा को दो पोटलिया दी थी, वैसे ही यहां भी डिजिटल प्लेट, सड़कें और अब ड्रेनेज कार्यों की सौगात दी जा रही है. मेरे लिए यह क्षेत्र काशी के समान पवित्र है. आप सभी सहर वासियों से अनुरोध है कि वह आगामी 7 दिनों तक अपने मोबाइल की डीपी पर डिजिटल पता कि प्रोफाइल को अपलोड करें.
अगस्त के अंत तक इंदौर नगर पालिका का पोर्टल होगा शुरू
आगो उन्होंने इंदौर क्लीन सिटी से आगे बढ़ते हुए हमने डिजिटलाइजेशन के माध्यम से नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का काम किया है, इसी क्रम में नगर निगम के करोड़ों दस्तावेज स्कैन कर एक क्लिक पर आपको उपलब्ध हो इसलिए आज इंदौर नगर निगम के एक करोड़ से ज्यादा दस्तावेज़ डिजिटलाइज का काम किया है.डिजिटलाइजेशन के इस काम में हम अपना खुद का पोर्टल बनाने का काम शुरू कर चुके हैं और अगस्त के अंत तक इंदौर नगर पालिका का पोर्टल हम शुरू कर देंगे.अब डिजिटल प्लेट के साथ हम डिजिटल इंदौर की नींव भी रख रहे हैं. यह प्रयास इंदौर को वैश्विक स्मार्ट शहरों की सूची में स्थापित करने में मदद करेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























