अगले एक महीने तक ट्रेन से सफर करने वाले जानें ये खबर, एमपी की ये तीन ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट
Indian Railways: रेलवे लगातार यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर नए नवाचारों के साथ अन्य सुविधाओं को विकसित कर रहा है. विकास कार्यों के चलते पश्चिम मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है.
Indian Railways News: रेल प्रशासन के जरिये जबलपुर मण्डल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए जोबा और मड़वास ग्राम रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. जिसकी वजह पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ होने और यहां से गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
पश्चिम मध्य रेल विभाग ने यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर नोटिफिकेश जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से निरस्त और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. आइये जानते हैं उन ट्रेनों का शेड्यूल-
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
1. गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप रद्द रहेगी.
2. इसी तरह गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितंबर और 1, 2 और 5 अक्टूबर को चार ट्रिप रद्द कर दिया गया है, जबकि गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली- भोपाल एक्सप्रेस 1, 3, 4 और 8 अक्टूबर को चार ट्रिप रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितंबर के अलावा 2 और 6 अक्टूबर को, जबकि गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस 30 सितंबर के अलावा 3 और 7 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट रहेगा परिवर्तित
1. दिनांक 30 सितंबर को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से चलेगी.
इसी क्रम में 3 अक्टूबर को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी.
2. दिनांक 4 अक्टूबर को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन- सोन नगर जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा से होकर चलेगी.
इसी तरह 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी.
3. दिनांक 30 सितंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य मार्ग पर पहुंचेगी.
अगले महीने 2 अक्टूबर को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी.
4. दिनांक 2 अक्टूबर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होकर चलेगी.
जबकि 29 सितंबर और 5 अक्टूबर को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी.
ये भी पढ़ें: नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती कई बच्चों की एकसाथ अचानक बिगड़ी तबीयत, अधिकारियों में मचा हड़कंप