MP News: 12वीं की लड़की ने बात करने से किया मना, गुस्साए क्लासमेट ने उतारा मौत के घाट
Crime in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक छात्र ने 12वीं क्लास की 17 साल की अपनी सहपाठी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने उससे बात करना बंद कर दिया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Madhya Pradesh Murder News: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्र ने 12वीं क्लास की 17 साल की अपनी सहपाठी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि, उसने उससे बात करना बंद कर दिया था. इसी से नाराज होकर लड़के ने वारदात को अंजाम दे दिया. धार पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
खेत से बरामद हुआ लड़की का शव
पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर उमरबन पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में शनिवार को 17 साल की एक लड़की मृत पाई गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गीतेश गर्ग ने बताया कि लड़की का शव बरामद करने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि लड़की को 21 साल का एक युवक प्रताड़ित कर रहा था.
फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर उठाए जाएंगे कानूनी कदम
उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह नाराज हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने उसे बहाने से शुक्रवार रात पास के खेत में मिलने के लिए बुलाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे.
बता दें कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां लड़की के बात न करने पर या प्रेम का प्रस्ताव न स्वीकार करने पर उनपर जानलेवा हमले किए गए हैं. कुछ दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में एक मनचले ने लड़की को गोली मार दी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















