'पांच अलग-अलग लड़कियों से कर चुका है शादी', SP दफ्तर पहुंचकर महिला ने लगाई गुहार
Gwalior News: महिला ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति पर गंभीर आरोप लगाये हैं. अब तक अलग-अलग लड़कियों से पांच शादी कर चुका है. महिला के मुताबिक शादी कराने में परिवार की भी भूमिका रही है.

MP Crime News: ग्वालियर में शादी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. महिला ने एसपी दफ्तर पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति पर धोखा देते हुए पांच अलग-अलग लड़कियों से शादी का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने पति को आज तक गिरफ्तार नहीं किया. अब विदेश भागने की फिराक में है. लिहाजा पति का पासपोर्ट और दस्तावेज जब्त किया जाये.
महिला अपराध शाखा की डीएसपी ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. ममता जमरा की शादी 13 मई 2018 को मुरार तिकोनिया के रहने वाले रुस्तम सिंह शेखर से हुई थी. 2022 में उसने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. दहेज प्रताड़ना का मामला अदालत में विचाराधीन है. पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद से पति काम का हवाला देते हुए कई दिनों तक गायब रहता था.
'विदेश भागने की फिराक में है पति'
छानबीन के दौरान हकीकत का पता चलने पर होश उड़ गये. पति का अलग-अलग लड़कियों से एक्सटर्नल अफेयर्स में होने का खुलासा हुआ. नई-नई शादी के लिए हाई प्रोफाइल स्टेटस का हवाला देता है. अब तक अलग-अलग लड़कियों से पांच शादी कर चुका है. महिला के मुताबिक शादी कराने में परिवार की भी भूमिका रही है. शिकायतकर्ता ने बताया कि पति विदेश की कंपनी में काम करता है.
पत्नी ने की पासपोर्ट जब्त करने की मांग
दो साल से वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. अब विदेश भागने की फिराक में है. इसलिए पासपोर्ट और दस्तावेज जब्त करने की मांग की गयी है. महिला का कहना है कि पहली पत्नी होने के नाते पुलिस अधिकारियों से इंसाफ मिलना चाहिए. इसलिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी है. डीएसपी महिला अपराध शाखा किरण अहिरवार ने फरियाद सुन उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस की रैली के दौरान हर्ट अटैक से होमगार्ड की मौत, सीएम मोहन ने किया पांच लाख के मदद का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















