हिंदूवादी संगठनों की नाराजगी के बाद मंत्री लखन पटेल का बयान, गोहत्या मामले में कार्रवाई का ऐलान
Cow Slaughter Case: गौकशी की घटना के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क उठा. कार्यकर्ताओं ने शहर बंद का आह्वान किया. तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया.

MP News: दमोह में सनसनीखेज गौकशी की घटना पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है. शुक्रवार की सुबह सीता बाउली इलाके में गौकशी का लाइव वीडियो सामने आया. गाय काटे जाने की सूचना पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. कार्यकर्ता पुलिस को सूचना देने के बाद छापा मारने पहुंचे.
आरोप है कि कसाइयों ने छापा मारने गए कार्यकर्ताओं पर गोली चला दी. गनीमत रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर शहर बन्द का आह्ववान किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन कसाइयों को हिरासत में लिया.
गौ माता की हत्या निंदनीय-मंत्री
एक्स पर पोस्ट करते हुए मंत्री लखन पटेल ने कहा है कि गौ माता की हत्या निंदनीय है. प्रशासन को दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है. बता दें कि दमोह पशुपालन मंत्री लखन पटेल का गृह जिला है. पशुपालन मंत्री के खिलाफ भी हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताई थी. प्रशासन ने मृत गाय का मौके पर पोस्टमार्टम कराया. मवेशी डॉक्टर के मुताबिक गाय चार महीने की गर्भवती थी. मौके पर बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता जमा हो गए.
दमोह में गौ माता की हत्या का मामला अत्यंत दुःखद और निंदनीय है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ, कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।…
— Lakhan Patel (@Lakhan_BJP) March 7, 2025
गौकशी के विरोध में दमोह बंद
पुलिस ने उपद्रव की आशंका को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गौकशी और फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. तीन लोगों को हिरासत में लेकर विधिवत कार्यवाही की जा रही है. नगर पालिका का बुलडोजर मंगवाकर घर को ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. घटना के विरोध में शहर बन्द दोपहर बाद तक रहा. गर्भवती गाय की हत्या से दमोह का माहौल तनावपूर्ण है. पुलिस अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें- MP: धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने माइनिंग इंस्पेक्टर को हटाया, केंद्रीय राज्यमंत्री की शिकायत के बाद एक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















