MP Politics: बीजेपी समर्थक अधिकारियों की सूची बना रही है कांग्रेस, चुनाव से पहले यहां करेगी शिकायत
MP News: कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्षों और विधायकों को ऐसे अधिकारियों की सूची बनाने को कहा है जो परोक्ष या अपरोक्ष रूप से बीेजेपी का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी.

Bhopal News: मध्य प्रदेश में आगामी छह महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. मप्र की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम कर रही है. यही वजह है कि कांग्रेस के आलाकमान ने अपने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वो ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों की सूची बनाएं जो बीजेपी (BJP) का समर्थन करते हैं. ऐसे अफसरों की सूची कांग्रेस चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग (Election Commission of India) को सौंपेगी, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले इन्हें हटाया जा सके.
आपको बता दें मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल और तेजी से सक्रिय हो गए हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की नजर अब ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों पर है जो बीजेपी सरकार के समर्थन में हैं या उनके लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्षों और विधायकों को ऐसे अफसरों की सूची बनाने के लिए निर्देशित किया है.
हटाने निर्वाचन आयोग से करेंगे मांग
इस सूची के तैयार होने के बाद ऐसे अधिकारियों को हटाने के लिए इस सूची को निर्वाचन आयोग को सौंपा जाएगा. ताकि ये चुनाव को प्रभावित न कर सकें. कांग्रेस की इस सूची में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक, संयुक्त और उप कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित अन्य संवर्ग के अधिकारी शामिल हैं.
कांग्रेसियों को कर रहे हैं परेशान
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर के अनुसार बीजेपी के समर्थन में काम कर रहे कई अधिकारी बेवजह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है.ऐसी अनेकों बार कांग्रेस कार्यकर्ता शिकायत दर्ज करा चुके हैं,लेकिन नतीजा सिफर रहा है. कुछ कलेक्टर तो सार्वजनिक तौर पर चौपालों पर बीजेपी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं.ऐसे अफसरों की अब सूची तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























