Watch: सीएम शिवराज ने धोए पीड़ित आदिवासी युवक के पैर, बोले- तुम मेरे दोस्त हो, कमलनाथ ने कहा- '18 साल का...'
MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को सीधी जिले के आदिवासी युवक को भोपाल स्थित सीएम हाउस बुलाया. सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने आदिवासी युवक के पैर धोए.

Shivraj Singh Chauhan: चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मास्टर स्ट्रोक पर मास्टर स्ट्रोक लगाकर विपक्ष को परेशानी में डाल रहे हैं तो वहीं आज सीएम शिवराज की फिरकी से विपक्ष फिर क्लीन बोल्ड हो गया. दरअसल चुनावी साल में आदिवासी युवक के साथ हुए घिनौने कृत्य के रूप में जोरदार मुद्दा मिला था. बीते दो दिन से कांग्रेस के नेता सत्ताधारी दल भाजपा पर लगातार हमलावर थे.
यहां तक की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी इस मामले ट्वीट कर प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साध रहे थे. लेकिन सीएम शिवराज की बेहतर रणनीति से लग रहा है कि विपक्ष के हाथ लगा यह मुद्दा छिन सा गया. हालांकि इस मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी कितने ही पैर धोले, 18 साल का पाप नहीं धुलेंगे. शिवराज की यह केवल कैमरे की नौटंकी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के आदिवासी पीड़त युवक को राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाऊस बुलाया. सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी युवक के पैर धोए, आरती उतारी और इस कृत्य पर माफी भी मांगी. सीएम शिवराज ने आदिवासी पीडि़त युवक को तिलकर शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान भी किया. सीएम शिवराज ने कहा कि इस घटना से दुखी हूं. मैं आपसे माफी मांगता हूं. आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं.
सीएम ने पीड़ित को दिया सुदामा नाम
सीएम हाऊस में पीड़ित आदिवासी से चर्चा करते हुए पीड़ित को सीएम ने सुदामा नाम दिया. सीएम ने कहा कि अब तुम मेरे दोस्त हो. सीएम ने उससे कई विषय पर चर्चा की. घर चलाने के साधन के बारे में जानकारी ली. बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना और पत्नी को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं. सीएम ने कहा कि बेटी को पढ़ाना है, आगे बढ़ाना है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीएम का व्यवहार
बता दें जिस तरह से पीडि़त आदिवासी युवक के साथ हुए कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उसी तरह से अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी यह सहज सरल रवैया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर सीएम शिवराज की तारीफें लिख रहे हैं.
विपक्ष के लिए था बेहतरीन मुद्दा
बता दें मंगलवार को पीड़ित युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शुरुआत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने वीडियो वायरल कर सरकार तंज कसा था. वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए एनएसए की बात कही थी, तो वहीं युवक का घर का अतिक्रमणभी ढहा दिया गया है.
इधर वायरल वीडियो के बाद से ही विपक्ष सत्ताधारी दल पर जमकर हमलावर हो रहा था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी अत्याचार के मामले में मध्यप्रदेश को देश में नंबर 1 का दर्जा दिया था तो बीती रात कांग्रेसी आरोपी युवक के यहां धरना देने पहुंच गए थे. लेकिन अब सीएम के इस सरल सहज व्यवहार के बाद से मानों विपक्ष के हाथों मुद्दा ही छिन गया हो.
इसे भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: सिंगल क्लिक दबाते ही लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपये, सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित
Source: IOCL























