महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 'धर्मांतरण और रेप करने वालों को फांसी तक पहुंचाएंगे'
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव ने अपने सुरक्षा से लेकर वाहनों के काफिले की जिम्मेदारी राज्य की महिला अधिकारियों को सौंपी.

MP News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जबरन धर्मांतरण और रेप करने वालों को फांसी की सजा तक पहुंचाएंगे. सरकार की ओर से यह प्रावधान किया जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने कहा, ''हमारी सरकार ये प्रावधान करने जा रही है. धर्मांतरण प्रदेश में नहीं चलने दिए जाएगा."
महिला दिवस के अवसर पर सीएम मोहन यादव के काफिले की कमान महिला सुरक्षाकर्मियों ने संभाली. सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है और उनके वाहन का संचालन इंस्पेक्टर इरशाद अली के हाथों में है.
महिलाओं को दी यह जिम्मेदारी
वहीं, मीडिया से बातचीत में सीएम मोहन यादव ने कहा, ''भारत की संस्कृति मां और बहन प्रधान है. इसलिए हमलोग देश को भारत माता कहते हैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी बहनों को बधाई देता हूं. आज पूरी व्यवस्था में गाड़ी के संचालन से लेकर सुरक्षा और कार्यक्रम की जवाबदेही हमारी महिला विभाग को दी है. सभी को बधाई दे रही हूं.राज्य में अधिकांश जगह यही प्रयोग किया जा रहा है.''
लाडली बहना की 22वीं किस्त जारी की गई
सीएम मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, आयोजित 'लाड़ली बहना राशि अंतरण कार्यक्रम' में हिस्सा लिया और सिंगल क्लिक के जरिए 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में 1552.73 करोड़ रुपये की राशि भेजी. यह लाडली बहना की 22वीं किस्त है. वहीं, 450 रुपये में गैस सिलेंडर रीफिल योजना की 26 लाख से अधिक पात्र हितग्राही बहनों को 55.95 करोड़ की अनुदान राशि भेजी गई.
ये भी पढ़ें- MP: बुरहानपुर के असीरगढ़ किले में सिक्के मिलने का दावा! मोबाइल की टॉर्च से देर रात के खुदाई करते हैं ग्रामीण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























