MP Politics: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे युवा नीति की घोषणा, युवाओं ने सरकार को दिए थे ये सुझाव
MP News: यूथ पॉलिसी युवाओं के सुझावों से ही बनी है. पिछले साल सीएम हाऊस में आयोजित यूथ पंचायत में युवाओं ने कुछ प्रस्ताव और सुझाव दिए थे. इसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से और सुझाव मांगे थे.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में चुनावी साल (MP Assembly Election 2023) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) महिला-पुरुषों के बाद अब युवाओं को लुभाने जा रहे हैं. आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन होगा. इसमें हजारों की तादाद में युवाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. इसी महापंचायत में मुख्यमंत्री प्रदेश की यूथ पॉलिसी (Madhya Pradesh Youth Policy) की घोषणा करेंगे. इसके अतिरिक्त भी वो युवाओं के लिए कुछ घोषणाएं कर सकते हैं. शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल को पूरे तीन साल हो गए हैं. इसी उपलक्ष्य में इस यूथ महापंचायत (Youth Mahapanchyat) का आयोजन किया गया है.
चुनावी साल में एमपी सरकार क्या कवायद कर रही है
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की यूथ पॉलिसी युवाओं के सुझावों से ही बनी है.बताया जा रहा है कि पिछले साल सीएम हाऊस में यूथ पंचायत का आयोजन किया गया था. इस पंचायत में सीएम के समक्ष युवाओं ने कुछ प्रस्ताव और सुझाव रखे थे.इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से सुझाव मांगे थे.युवा नीति बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के अलग-अलग संगठनों से चर्चा की थी.उनमें मिले सुझावों के आधार पर ही प्रदेश की युवा निती बनाई गई है. उसे ही आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूथ महापंचायत में लांच करेंगे.
सरकार को युवाओं ने क्या सुझाव दिए थे.
- मिडिल स्कूल लेवल से ही उद्यमिता पढ़ाया जाना चाहिए.
- हर जिले में स्कूल और कॉलेज के लिए अलग-अलग एक शिक्षा कमेटी बने. यह कमेटी ही संस्थानों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करें.
- सरकारी प्ले स्कूल भी खोले जाएं. प्ले स्कूल में नैतिक शिक्षा दी जाए. बच्चों को आदर भाव, संस्कार, भाषा इन सभी बातों को प्ले स्कूल में ही सिखाया जाए.
- 10वीं के बाद विषय चुनते वक्त और 12वीं के बाद उच्च शिक्षा का क्षेत्र चुनने से पहले एक काउंसिलिंग कैंप जिले में हो.
- युवाओं को कोल्ड स्टोरेज की स्थापना,सब्जी मंडी में उन्नत तकनीक से मार्केटिंग में मदद की जाए.
- स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए क्रेडिट सिस्टम बनाया जाए.
- तहसील लेवल पर मलखंभ,कबड्डी,खो-खो जैसे खेलों का नियमित आयोजन किया जाए और प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं.
ये भी पढ़ें
Indore Crime: जूता-चप्पल व्यापारी से बदमाशों ने चाकू की नोंक सवा लाख लूटे, इस जगह पर हुई है वारदात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















