MP: खंडवा में चला बुलडोजर, 98 मकान ध्वस्त, लोग बोले, '45 सालों से रह रहे हैं और उन्हें...'
Khandwa News: खंडवा में शंकर तालाब के पास नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसमें 98 मकान तोड़े गए. निवासियों का दावा है कि वे 45 वर्षों से वहां रह रहे हैं.

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में शंकर तालाब के पास गुरुवार (12 जून) सुबह नगर निगम की टीम के साथ मिलकर पुलिस अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. अतिक्रमण की कार्रवाई के तहत अब तक 98 मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है. कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं, जिनकी देखरेख में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है.
वहीं, लोगों का दावा है कि वो यहां 45 सालों से रह रहे हैं और उन्हें अब जबरन अतिक्रमण की आड़ में हटाने की कोशिश की जा रही है. निगम आयुक्त प्रियंका रजावत ने बताया कि हम यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे हैं. वैसे तो हमें 137 मकान को ध्वस्त करना था. लेकिन, 27 मकानों को हाईकोर्ट की तरफ से स्टे मिला हुआ है, जिसके बाद शेष मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.
#WATCH | Khandwa, Madhya Pradesh: Anti-encroachment drive underway in Khandwa
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Priyanka Rajawat, Khandwa Municipal Corporation Commissioner, says, "This is the Shakkar pond area. We are running an anti-encroachment drive here today. We have been making announcements and giving… pic.twitter.com/d4ZYALsxnO
उन्होंने कहा कि यहां पर तालाब है, तो ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां पर बारिश का पानी जमा हो. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद यहां पर गहरीकरण की कार्रवाई की जाएगी, ताकि ज्यादा मात्रा में पानी यहां पर जमा हो सके. उन्होंने आगे कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की पूरी रूपरेखा पिछले तीन-चार महीने से तैयार की जा रही थी. इस संबंध में हमने यहां रहने वाले लोगों को कई नोटिस भेजे थे, लेकिन किसी ने भी अपने मकान को खाली करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
निगम उपायुक्त ने क्या बताया?
इसके अलावा, निगम उपायुक्त आर सिटोले ने कहा कि तालाब पर 137 लोगों ने अतिक्रमण करके अपना मकान बना रखा था, जिसमें हाईकोर्ट की तरफ से 27 लोगों को स्टे मिला है और 12 हाउस बोर्ड की तरफ से आवंटित किए गए मकान हैं. इन सभी को छोड़कर बाकी मकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.
लोगों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाएगा- आर सिटोले
उन्होंने कहा कि हम पिछले तीन-चार महीने से यहां रहने वाले लोगों को नोटिस जारी करके कह रहे थे कि हम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेंगे. बुधवार भी हमने लोगों को अंतिम सूचना दी थी. इसके बावजूद भी बहुत ही कम लोगों ने यहां से जाने में दिलचस्पी दिखाई. लोगों को वैकल्पिक आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. इसमें कुल खर्च 1 लाख 25 हजार का आएगा. शुरुआत में 25 लाख रुपये का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें: Bhopal Bridge: 8 साल में 18 करोड़ खर्च, लोग बोले- 90 डिग्री टर्न वाले पुल तो 'वीडियो गेम' में भी नहीं होते
Source: IOCL





















