Bhopal News: भोपाल में जेएमबी के चार संदिग्धों की गिरफ्तारी मामले में आई बड़ी खबर, जांच को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
भोपाल में रविवार को जेएमबी के चार संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई थी. मामले में जांच को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. यहां जानें पूरी डिटेल.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन (जेएमबी) के चार संदिग्ध लोगों की भोपाल में गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी का गठन किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि भोपाल से गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान फजहर अली उर्फ महमूद, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद, जहरुद्दीन उर्फ इब्राहिम, और फजर जैनुल अबादीन उर्फ अकरम के रुप में हुई है. इनमें से तीन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे बांग्लादेशी हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में वनवासियों की कैसे बढ़ेगी आमदनी? जानिए क्या है शिवराज सरकार का प्लान
आरोपियों के कब्जे से जिहादी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक पुलिस एसआईटी दल गठित करने का फैसला किया गया, क्योंकि जेएमबी की सभी गतिविधियों को उजागर करने के लिए गहन जांच की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानों पर संदिग्धों की तलाश और जानकारी एकत्र करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
गृह मंत्री ने पहले कहा था कि चारों आरोपियों के कब्जे से जिहादी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गये हैं. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि इन लोगों को ऐशबाग पुलिस थाने के तहत एक बस्ती और एक अन्य इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बिहार के बोधगया बम विस्फोट में शामिल होने के बाद जेएमबी को वर्ष 2019 में भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















