5G in Indore: जियो के बाद अब इंदौर में शुरू हुई एयरटेल की 5G सेवा, इन इलाकों में मिलेगा फास्ट इंटरनेट
Airtel 5G service In Indore: टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने ग्राहकों को 5जी की सेवाएं देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भारती एयरटेल का नाम भी जुड़ गया है.

5G Service in Indore: इंदौर में जियो (Jio) के बाद अब अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने 5जी की सौगात दी है. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मंगलवार को 5जी सेवा शुरू करने का एलान किया. इंदौर में एयरटेल जियो के बाद 5जी की सेवा मुहैया कराने वाली दूसरी बड़ी कंपनी है. कंपनी ने कहा कि है कि एयरटेल 5जी प्लस की सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को उपलब्ध होंगी. 5जी-सपोर्ट डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोल आउट अधिक व्यापक न हो जाए.
कहां शुरू हुई एयरटेल की 5जी सेवा?
एयरटेल की 5जी प्लस सेवाएं मंगलवार से इंदौर के विजय नगर, रसोमा चौक, बॉम्बे हॉस्पिटल स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर, खजराना एरिया, सदर बाजार, गीता भवन, पंचशील नगर, अभिनंदन नगर, पत्रकार कॉलोनी, यशवंत रोड, फीनिक्स सिटाडेल मॉल सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध हैं. एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए तेजी से नेटवर्क का विस्तार कर रहा है.
5जी की लॉन्चिंग पर भारती एयरटेल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीईओ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि इंदौर में सेवा शुरू होने से रोमांचित हूं. एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम पूरे शहर में 5जी नेटवर्क का विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं. हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस मिलेगा. एयरटेल 5जी प्लस भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. 5जी की सुविधा हमारे जीवन और बिजनेस करने के तरीके दोनों को बदल देगी.
5जी से उपभोक्ताओं को होने वाले फायदे
• इंटरनेट की स्पीड 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक होगी.
• सिम को बदलने की जरूरत नहीं, मौजूदा एयरटेल 4जी सिम, 5जी इनेबल्ड है.
• रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूदा प्लान 5जी पर काम करेंगे.
• एयरटेल 5जी प्लस अब एंड्राइड और एपल सपोर्ट 5जी उपकरणों पर काम करता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















