Betul Accident: बैतूल में बस-ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 6 लोगों की मौत, 15 घायल, जांच में जुटी पुलिस
Betul Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल में आज दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Betul Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल में आज दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. एसडीएम मुलताई हरसिमरन प्रीत कौर का कहना है कि बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. बस में 21 लोग सवार थे जिनमें छह की मौत हो गई बाकी का इलाज चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
बस में सवार यात्री धनराज ने बताया कि ट्रक स्पीड में आ रहा था. बस के ड्राइवर ने बस सड़क के नीचे भी उतार दी. इसके बाद भी उसने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस पलट गई. बस प्रभात पट्टन से मुलताई की तरफ जा रही थी. दूसरी तरफ मुलताई से मक्का लेकर महाराष्ट्र जा रहे ट्रक ने नरखेड़ के पास बस को टक्कर मार दी. भिड़ंत के बाद बस मौके पर पलट गई और कुछ दूरी पर ट्रक भी पलट गया.

रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस के अलावा स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला. घायल यात्रियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद कुछ यात्रियों की मौत मौके पर हो गई जबकि कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. ड्राइवर को इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. मृतकों में बस ड्राइवर शेख रशीद, छाया देवीदास पाटिल, सुनील पिपर्दे और भीमराव शामिल हैं. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
Manjinder Singh Sirsa Joins BJP: अकाली दल को झटका, मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में हुए शामिल
Mamata Banerjee के बयान KC Venugopal का तंज, कहा- Congress के बिना BJP को हराने का सोचना सिर्फ सपना
Source: IOCL























