Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए कुछ यूं किया जा रहा आमंत्रित, विधायक बांट रहे पीले चावल
MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों धर्म की राजनीति का बोलबाला है. नेता अपने काम से ज्यादा कथा वाचकों के सहारे वोट पाने की जुगत लगाए हैं. प्रतिदिन कथा में 4 से 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है.

Bageshwar Dham Katha: बागेश्वरधाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इसी महीनें जबलपुर में होने वाली कथा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कथा के मुख्य यजमान और बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदू घर-घर पीले चावल देकर लोगों को कथा में आने का आमंत्रण दे रहे हैं. इस आयोजन के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग जबलपुर से लेकर राजधानी भोपाल तक में लगे है. यह कथा 25 मार्च से 31 मार्च तक विधायक सुशील तिवारी इंदु की पनागर विधानसभा क्षेत्र में होगी.
बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए कथा पंडाल 25 एकड़ में बनाया जा रहा है. 16 एकड़ भूमि में विशाल भंडारा होगा.इसके साथ ही 30 एकड़ भूमि में अलग-अलग 25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है. प्रत्येक भक्त की हर सुविधा का ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जा रही है.

शामिल हो सकते हैं 5 लाख लोग
बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के मुख्य यजमान विधायक सुशील तिवारी इंदू कहते हैं कि इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. यह तो सर्वदलीय कथा है.इसमें उनके साथ कांग्रेस के लोग भी सहभागी बन रहे हैं. वे कहते हैं कि तथा में प्रतिदिन 4 से 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है, जिसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.
कथा स्थल के चारों दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था है. लोगों को पार्किंग स्थल से कथा स्थल तक लाने के लिए ई रिक्शा चलाए जाएंगे. इसके अलावा प्रतिदिन लाखों लोगों का भंडारा होगा. इस आयोजन में प्रशासन भी भरपूर सहयोग कर रहा है. इतना ही नहीं कथा स्थल के आसपास मोबाइल के अतिरिक्त टावर भी लगाए जा रहे हैं ताकि किसी इमरजेंसी में नेटवर्क का सुनाएं.
वहीं, विधायक सुशील तिवारी इंदू सुबह से शाम तक अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ढोल-धमाके के साथ पीले चावल देकर कथा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. उनकी योजना अगले कुछ दिनों में पूरे जबलपुर जिले में इसी तरह की आमंत्रण पत्रिका बांटने की है.
अगले तीन महीने में चर्चित कथावाचकों की कथाएं
कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में इन दिनों धर्म की राजनीति का बोलबाला है. नेता अपने काम से ज्यादा कथा वाचकों के सहारे वोट पाने की जुगत लगाए हैं. महाकौशल की राजनीति के सबसे बड़े केंद्र जबलपुर में भी अगले 3 महीनों में दो बड़े चर्चित कथावाचकों की कथा होने वाली है. पहले मार्च के महीने में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा हो रही है.
इसके बाद जून माह में सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का भी कार्यक्रम तय हो गया है.कहा जा रहा है कि अपार भीड़ जुटाने वाले इन दोनों कथा वाचकों की कथा में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर प्रशासन भी टेंशन में है.
'कथा के जरिए लोगों का कल्याण'
यहां बता दें कि इन दोनों ही कथा वाचकों की कथाएं राजनीति से जुड़े लोग ही करवा रहे है.इसमें से पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा तो एक नई नवेली पार्टी के बैनर तले हो रही हैं. इन दिनों रुद्राक्ष बांटने को लेकर देश भर में चर्चा बटोरने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा एक से सात जून तक जबलपुर में नव गठित इंडियन पीपुल्स पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा महा शिवपुराण की कथा करते हैं. जैसा की दिख रहा है कि लोगों में उनके प्रति काफी आस्था है. उन्होंने यह भी कहा कि राजनैतिक पार्टियां इसलिए धार्मिक आयोजन करा रही हैं कि क्योंकि इसके जरिए लोगों का कल्याण होगा. इसी बहाने वे हमसे जुड़ेंगे. इसमें कुछ भी बुरा नहीं है. इंडिया पीपुल्स पार्टी नगर निगम जबलपुर के रिटायर्ड एक्सक्यूटिव इंजीनियर पुरुषोत्तम तिवारी ने गठित की है.
यह भी पढ़ें: MP Election: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बनाकर माधवराव सिंधिया का सपना पूरा करेगी BJP?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























