बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, लगाए छक्के-चौके, 1 ओवर में लिए 4 विकेट
Baba Bageshwar News: महाराष्ट्र पुलिस के साथ खेले गए एक क्रिकेट मैच बाबा बागेश्वर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. इसमें बाबा बागेश्वर ने एक ही ओवर में चार खिलाड़ियों को आउट किया.

Baba Bageshwar Played Cricket: हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र को लेकर सुर्खियों में छाए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामनवमी को एक अलग अंदाज में दिखे. महाराष्ट्र के 12 दिन के दौरे पर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने ठाणे में प्रथम दिवस की श्रीमद भागवत कथा के बाद पुलिस के साथ क्रिकेट मैच खेला.
महाराष्ट्र पुलिस के साथ खेले गए एक क्रिकेट मैच बाबा बागेश्वर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. इसमें बाबा बागेश्वर ने एक ही ओवर में चार खिलाड़ियों को आउट किया. मैच सभी सेवादारों और बागेश्वर महाराज की वाई सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भाग लिया.
View this post on Instagram
पुलिस और सेवादारों के बीच हुआ मैच
एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस और निवासी सेवादार थे, दूसरी टीम में मध्य प्रदेश टीम से बागेश्वर धाम के महाराज, सुरक्षाकर्मी और सेवादार थे. दोनों टीमों में 9-9 खिलाड़ी थे. यह मैच 6- 6 ओवर का मैच रखा गया था. मध्य प्रदेश टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए बाबा बागेश्वर महाराज ने 38 रनों की साझेदारी की और पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बागेश्वर बाबा रन आउट हो गए.
मध्य प्रदेश की टीम ने जीता मैच
महाराष्ट्र टीम ने 6 ओवर में कुल 48 रन बनाए. मध्य प्रदेश को जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य मिला. अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर रन चेस कर मध्य प्रदेश की टीम ने मैच जीत लिया.
क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने वाले आशीष तिवारी ने बताया की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा बागेश्वर ठाणे शहर आए है. पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग सहित कई नामी हस्तियां बाबा बागेश्वर से मिलने पहुचीं. इंडोर स्टेडियम में विकेट और बैट बॉल देखते ही बाबा बागेश्वर अपना क्रिकेट प्रेम छिपा नहीं पाए और मैदान में उतर गए. सभी ने क्रिकेट का आनंद लिया और यादगार तस्वीरें मोबाइल कैमरे में कैद की.
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन का हृदय रोग डॉक्टर जॉन कैम बनकर विक्रमादित्य यादव ने किया इलाज, 7 लोगों की मौत, FIR दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























