Akshay Kanti Bam: 'अगर कांग्रेस ने घुटने टेक दिए तो हम...', अक्षय बम के नामांकन वापस लेने पर बोले CM मोहन यादव
Akshay Kanti Bam News: इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया. यही नहीं इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए.

CM Mohan Yadav on Akshay Kanti Bam: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है. इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम अपना नामांकन वापस ले, बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं अब इसको लेकर एमपी में सियासत गरमा गई है. अक्षय बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के अक्षय बम द्वारा नामांकन वापस लेने को लेकर कहा है कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेता है तो हम क्या करें? अगर कांग्रेस ने घुटने टेके तो इसमें हम क्या कर सकते हैं.
वहीं अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी शामिल होने को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी घेरा. पीसीसी चीफ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता को डराया धमकाया गया, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस लिया.
वहीं उधर इन्दौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इंदौर लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों में से नौ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम भी शामिल हैं. वहीं इसके बाद अब इस सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. कलेक्टर कार्यालय में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए थे उसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वीडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने शंकर लालवानी को फिर से मौका दिया है, उनके मुकाबले में कांग्रेस ने अकक्ष कांति बम पर दांव खेला था लेकिन, वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस को झटका देते हुए कांति बम ने न सिर्फ अपना नामांकन वापस लिया, बल्कि लगे हाथ वह बीजेपी में भी शामिल हो गए. बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर 13 मई को वोट डालें जाएंगे और चार जून को नतीजे घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें
इंदौर का 'सूरत-ए-हाल'! अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी के बाद इन नेताओं ने भी उठाया बड़ा कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















