Madhya Pradesh: महाकाल के दरबार में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नंदीहाल में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार सुबह उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां नंदीहाल में उन्होंने राजाधिराज भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की.

CM Shivraj Singh Chouhan in Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन सुनने को लेकर भी मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम किए गए थे. यह इतिहास में पहली बार संयोग बना है, जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सीधे शिव के दरबार से आपस में जुड़े.
उज्जैन में महाकाल के किए दर्शन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार सुबह उज्जैन पहुंचे. वे सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां पर नंदीहाल में विधि विधान के साथ राजाधिराज भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ से वर्चुअल संबोधन को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूजन 21 पंडित पुरोहितों द्वारा कराया गया.
महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना का निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत होने वाले कार्यो के निरीक्षण का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. महाकालेश्वर मंदिर के आसपास जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनका निरीक्षण भी सीएम द्वारा किया जाएगा.
इतिहास में पहली बार बना संयोग
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष गुरु के ने बताया कि यह इतिहास में पहली बार संयोग बना है, जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सीधे शिव के दरबार से आपस में जुड़े. प्रधानमंत्री के केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए लाइव दिखाया जिसे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने देखा.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















