मध्य प्रदेश: इंदौर में फिर आया कोरोना की चपेट में एक गांव, एक ही परिवार के 27 लोग पॉजिटिव
इंदौर के हातोद क्षेत्र के भोई मोहल्ला में एक परिवार के 27 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. परिवार के 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

इंदौर: मध्य प्रेदेश के इंदौर में कोरोना किस कदर कहर बरपा रहा है, इसका ताजा उदाहरण इंदौर के एक गांव में देखने को मिला, जहां एक ही परिवार के 27 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकल पाए गए हैं. इसके पहले सांवेर के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले महीने एक परिवार के घर पर मनाए गए जन्मदिन के दौरान एक के बाद एक करीब 21 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे.
वहीं, अब इंदौर के हातोद क्षेत्र के भोई मोहल्ला में एक परिवार के 27 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. परिवार के 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं. इधर, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी जुटाने के लिए गांव पहुंच गया है.
वहीं, आधिकारिक तौर पर प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं, हातोद क्षेत्र को दोबारा लॉकडाउन कर दिया गया है. फिलहाल, एक साथ 27 मरीजों के सामने आने के बाद भोई मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, वहीं अब समूचा इंदौर एक बार फिर लॉकडाउन की रडार पर आ चुका है.
ये भी पढ़ें:
LAC से सटे फॉरवर्ड एयर बेस पर भारतीय वायुसेना अलर्ट, फाइटर जेट्स दिन-रात सीमाओं की कर रहे निगहबानी
कानपुर कांड: विकास दुबे अब भी फरार, पुलिस ने उसके सहयोगियों के पोस्टर लगाए, 3 गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























