Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी नेता ने एक ट्वीट से मचाई सियासी खलबली, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेएमएम को भी लपेटा
Jharkhand Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, झारखंड में झामुमो का सफाया होने जा रहा है. बेहिसाब पैसा बनाने वाले और लूटतंत्र स्थापित करने वालों में खलबली मची है.

Jharkhand News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने झारखंड में बड़ा फेरबदल करते हुए संगठनात्मक बदलाव किया और झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी. वहीं प्रदेश की कमान संभालते ही बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की गठबंधन सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बता दें कि, प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि, झारखंड में लूटतंत्र स्थापित करने वालों में खलबली मची हुई है.
'लंगड़ी पार्टी बन गई है कांग्रेस'
दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'झारखंड में झामुमो का सफाया होने जा रहा है. कांग्रेस वैसे ही "लंगड़ी" पार्टी बन गई है. बेहिसाब पैसा बनाने वाले, प्राकृतिक संपदा एवं गरीब आदिवासियों को लूटकर अपना घर भरने वाले, दलाल-बिचौलियों को सरकार की चाभी सौंपने वाले और झारखंड में "लूटतंत्र" स्थापित करने वालों में "खलबली" मची है. दम निकलने से पहले की फड़फड़ाहट देखी जा सकती है. लेकिन, यह डर अच्छा है.'
झारखण्ड में झामुमो का सफाया होने जा रहा है।कांग्रेस वैसे ही "लंगड़ी" पार्टी बन गई है। बेहिसाब पैसा बनाने वाले, प्राकृतिक संपदा एवं गरीब आदिवासियों को लूटकर अपना घर भरने वाले, दलाल - बिचौलियों को सरकार की चाभी सौंपने वाले और झारखंड में "लूटतंत्र" स्थापित करने वालों में "खलबली" मची…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 5, 2023
'होश-हवास खो बैठे हैं सीएम'
वहीं इससे पहले बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'लोग कहते हैं कि हेमंत सोरेन जी अपने ऊपर लगे आरोपों को सुनकर चुप हो जाते हैं. मुस्कुराते हैं, लेकिन कुछ बोलते नहीं. मैं सोचता हूं कि वो बोलेंगे भी तो क्या? उनका पारिवारिक मित्र अमित जेल में है, उनका प्रतिनिधि और संताल का सुपर सीएम पंकज जेल में है, उनका एक शागिर्द (महादलाल) प्रेम जेल में है, अभी कईयों राजदार ईडी के रडार पर हैं जो जेल जाने की अपनी बारी के इंतजार में हाफ रहे हैं. असल में मुख्यमंत्री जी घबराए हुए हैं. अंदर से बहुत बेचैन हैं. असली चेहरा दुनिया के सामने आ जाने एवं बेहिसाब ज़मीन-जायदाद की पोल-पट्टी खुल जाने के चलते जेल जाने के डर से होश-हवास खो बैठे हैं.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















