Jharkhand: रामगढ़ में ट्रक से बरामद हुआ 45 लाख का गांजा, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
Jharkhand News: रामगढ़ में पुलिस ने चार क्विंटल गांजा बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 45 लाख रुपये कीमत आंकी गई है. 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Jharkhand Cannabis Smugglers Arrested: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 पर पुलिस ने जांच के दौरान आंध्र प्रदेश से नेपाल (Nepal) ले जाया जा रहा 45 लाख रुपये कीमत का चार क्विंटल गांजा (Cannabis) बरामद किया है. पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब रामगढ़ के कुजु पुलिस चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर एक ट्रक को रोककर उसकी जांच की तो उसमें छत की केबिन में छुपाया गया चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया जो बिहार के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा था.
पुलिस कर रही है पूछताछ
प्रभात कुमार ने बताया कि बरामद गांजे का अनुमानित मूल्य 45 लाख रुपये है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी के सिलसिले में ट्रक में सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है और आने वाले समय में गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
मादक पदार्थों के परिवहन की सूचना के आलोक में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुज्जु ओ०पी क्षेत्र के नया मोड़ फोरलेन के समीप ट्रक के केबिन मे छुपाकर रखे गए 78 पैकेट( कुल वजन 390.6 किलोग्राम) मादक पदार्थों बरामद किया गया । परिवहन मे शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार ।@JharkhandPolice pic.twitter.com/NqRzSCFywd
— Ramgarh Police (@RamgarhPolice) December 20, 2021
एक्शन मोड में है पुलिस
गौरतलब है कि, झारखंड में पुलिस तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है. हाल ही में पुलिस ने हजारीबाग (Hazaribagh) में मादक पदार्थों की तस्करी (Smuggling) में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने बरही से होकर गुजर रहे पंजाब (Punjab) के पंजीकरण नंबर वाले एक तेल टैंकर को रोककर जब जांच की थी तो उसमें डेढ़ सौ किलो गांजा (Cannabis) बरामद हुआ था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये कीमत आंकी गई थी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: कमरे में अंगीठी जलाकर सोए एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, पड़ोसियों ने बताई ये बात
Jharkhand Strike: झारखंड में आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानें- क्या है पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग
Source: IOCL





















