Crime News: गिरिडीह में हुई Bank डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 3 डकैतों को किया गिरफ्तार
Jharkhand Crime News: पुलिस ने यूको बैंक (UCO Bank) में डकैती की वारदात में शामिल रहे 3 डकैतों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 देसी तमंचे बरामद किए हैं.

Giridih Police Arrested Dacoits: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) में हुई बैंक डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने केसवारी स्थित यूको बैंक (UCO Bank) में डकैती की वारदात में शामिल रहे 3 डकैतों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए डकैतों (Dacoits) के पास से पुलिस ने 2 देसी तमंचे समेत लूटे हुए 4.05 लाख रुपए बरामद किए हैं. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी और बैंक के सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी. फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि 'गिरिडीह के केशवारी स्थित @UCOBankOfficial में हुए डकैती का उद्भेदन गोरहर थानाप्रभारी राधाकुमारी के सूझबुझ व बहादुरी के वजह से चंद मिनटों में हुआ. हजारीबाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार 3 डकैतों से 2देसी पिस्टल तथा लूट के 4.05लाख रुपए बरामद किए. अंतरजिला समन्वय का यह एक बेमिसाल उदाहरण है.'
गिरिडीह के केशवारी स्थित @UCOBankOfficial में हुए डकैती का उद्भेदन गोरहर थानाप्रभारी राधाकुमारी के सूझबुझ व बहादुरी के वजह से चंद मिनटों में हुआ.
— Hazaribagh Police (@HazaribagPolice) November 16, 2021
हजारीबाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार 3 डकैतों से 2देसी पिस्टल तथा लूट के 4.05लाख रुपए बरामद किए.
अंतरजिला समन्वय का यह एक बेमिसाल उदाहरण है. pic.twitter.com/yE6yOLQqbQ
गिरफ्त में साइबर अपराधी
गौरतलब है कि झारखंड में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. हाल ही में देवघर (Deoghar) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. यहां पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से 17 मोबाइल फोन (Mobile Phone), 22 सिमकार्ड, 4 बैंक खाते, एक चेकबुक, 3 ATM कार्ड की बरामदगी हुई थी. साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है जिसका नतीजा है कि राज्य से साइबर अपराधियों की बड़ी पैमाने पर गिरफ्तारियां हो रही है.
ये भी पढ़ें:
Birsa Munda News: जानें- किस पहाड़ पर बिरसा मुंडा ने लड़ी थी अंतिम लड़ाई, तीरों से किया था बंदूक और तोप का मुकाबला
Naxalite Prashant Bose: जानें- कौन है एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस, पुलिस को 4 दशकों से थी तलाश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















