Jharkhand Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग खत्म, 683 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
Jharkhand Election 2024 Phase 1 Polling Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 43 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ.

Background
Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. बुधवार (13 नवंबर) को सुबह सात बजे से पहले ही मतदाना कतारों में लग कर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए सक्रिय दिखे. फिलहाल, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.
इस बार बीजेपी भी सत्ता की कमान हासिल करने के लिए पूरी तरह से जोर लगा रही है. वहीं, झामुमो सत्ता कायम रखने की कोशिशों में जुटे हैं. झारखंड की 43 सीटों के लिए कुल 638 उम्मीदवार मैदान में हैं. 43 सीटों में से 17 जनरल सीटें हैं. वहीं, 20 एससी के लिए रिजर्व्ड हैं और 6 एसटी के लिए. बाकी बची 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा.
संवेदनशील बूथों पर 4 बजे तक वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने पोलिंग से पहले सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए हैं, क्योंकि 31 निर्वाचन क्षेत्रों में 950 मतदान केंद्रों को "संवेदनशील" माना गया है. मॉक पोल सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ, जबकि नियमित मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. यह मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. संवेदनशील बूथों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगा.
Jharkhand Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग खत्म
झारखंड में पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. पहले फेज में 43 सीटों पर 683 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. नतीजे दूसरे चरण 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 23 नवंबर को आएंगे. शाम पांच बजे तक 64.86 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
Jharkhand Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: तीन बजे तक रांची में 53.40 फीसदी वोटिंग
झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए दोपहर तीन बजे तक 59.28 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सरायकेला-खरसावां निर्वाचन क्षेत्र 66.38 फीसदी मतदान के साथ सबसे आगे है, इसके बाद लोहरदगा और सिमडेगा क्रमशः 65.99 फीसदी और 64.31 फीसदी के साथ हैं. राजधानी रांची में 53.40 फीसदी वोटिंग हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























