(Source: ECI | ABP NEWS)
IND vs PAK: कौन जीतेगा एशिया कप? कांग्रेस के मंत्री की इरफान अंसारी की भविष्यवाणी, 'पाकिस्तान क्रिकेट...'
Asia Cup 2025: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने भारत और पाकिस्तान के मैच के नतीजे पर प्रतिक्रिया दी.

एशिया कप में रविवार (14 सितंबर) को दुबई में खेले गए मैच पर कांग्रेस नेता और झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तान को हराने पर भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बहुत कोशिश की ये मैच न देखें लेकिन वो खुद को रोक नहीं पाए. साथ ही उन्होंने ये भविष्यवाणी भी कर दी कि एशिया कप में भारत ही सिर्फ चैंपियन बनेगा. उन्होंने पाकिस्तान पर तंज करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट खेलता ही क्यों है. पाकिस्तान की टीम मैच में आती है सिर्फ भारत की हाइलाइट्स बनाने के लिए.
पाकिस्तान फिर धूल चाट गया- इरफान अंसारी
14 सितंबर के अपने एक्स पोस्ट में मंत्री इरफान अंसारी ने लिखा, "भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की ढेर सारी बधाई. बहुत कोशिश की कि मैच ना देखूं लेकिन खुद को रोक नहीं पाया. और जैसे ही देखा पाकिस्तान फिर से धूल चाट गया."
*भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की ढेर सारी बधाई*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) September 14, 2025
बहुत कोशिश की कि मैच ना देखूँ… लेकिन खुद को रोक नहीं पाया।
और जैसे ही देखा — पाकिस्तान फिर से धूल चाट गया
अब मैं दावे से कहता हूँ — चैंपियन सिर्फ भारत ही बनेगा!
कभी-कभी सोचता हूँ — पाकिस्तान क्रिकेट खेलता ही क्यों है?
मैच में आते… pic.twitter.com/gQ9PB9yKsj
चैंपियन सिर्फ भारत बनेगा- इरफान अंसारी
इसके आगे उन्होंने कहा, "अब मैं दावे से कहता हूं चैंपियन सिर्फ भारत ही बनेगा. कभी-कभी सोचता हूं पाकिस्तान क्रिकेट खेलता ही क्यों है? मैच में आते हैं सिर्फ भारत की हाइलाइट्स बनाने के लिए. बल्ला पकड़ते हैं लेकिन विकेट थमाने के लिए और हर बार हारने के बाद बस यही बोलते हैं Next time."
पाकिस्तान मोहब्बत की दुकान खोले, बिरयानी की नहीं- मंत्री
मंत्री ने कहा, "हम लोग तो मोहब्बत की दुकान खोलते हैं, जहां नफ़रत की कोई एंट्री ही नहीं है. पाकिस्तान को भी कहूंगा मोहब्बत की दुकान खोलो, बिरयानी की नहीं, क्योंकि हमारे लोग बिरयानी के बहुत शौकीन हैं.
भारत ने पाक को सात विकेट से हराया
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच खेला गया हो. दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया.
Source: IOCL

























