Republic Day: श्रीनगर में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, जवानों और बच्चों ने दिखाया दम
Republic Day Full Dress Rehearsal: श्रीनगर में गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. संभागीय आयुक्त ने लोगों से गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल होने की अपील की.

Jammu Kashmir Full Dress Rehearsal: भारत 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. श्रीनगर में प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली है. तैयारियों के हवाले से शुक्रवार को बख्शी स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. फुल ड्रेस रिहर्सल में कश्मीर के संभागीय आयुक्त वीके बिरदी भी शामिल हुए. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. फुल ड्रेस रिहर्सल में सुरक्षा बलों, अर्ध सैनिक बलों और स्कूली छात्रों ने दमखम दिखाया. संभागीय आयुक्त वीके बिरदी ने परेड का निरीक्षण किया.
बख्शी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद संभागीय आयुक्त ने कहा, "पिछले साल की तरह इस बार लोगों के समारोह में शामिल होने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. लोगों को समारोह स्थल में एंट्री के लिए किसी सुरक्षा पास की आवश्यकता नहीं होगी." उन्होंने कहा कि एंट्री के लिए पहचान पत्र काफी होगा. समारोह में भाग लेने वालों के लिए सुरक्षा की बहु स्तरीय व्यवस्था की गई है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोगों के शामिल होने की कामना की. तिरंगा फहराने के बाद परेड को सलामी दी गई.
फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों का दिखा जोश
परेड का उत्साह बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मियों ने तालियां बजाई. गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस, भारतीय रिजर्व पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, एसएसबी के अलावा होमगार्ड, अग्निशमन एवं आपातकालीन दस्ता, एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया. पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट्स समेत अन्य टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. देशभक्ति की धुन पर पुलिस ने कदम ताल मिलाई. कलाकार की मंडलियों ने देशप्रेम से ओत प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यकम के दौरान छात्रों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. बता दें कि गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम बख्शी स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें-
माइनस 20 डिग्री तापमान का भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर नहीं होगा असर! ट्रायल के लिए पहुंची जम्मू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















