जेल में भूख हड़ताल के आठवें दिन राशिद इंजीनियर की सेहत बिगड़ी, राम मनोहर लोहिया में अस्पताल भर्ती
Rashid Engineer Hunger Strike: तबियत बिगड़ने के बाद बारामूला सांसद राशिद इंजीनियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूख हड़ताल के आठवें दिन तिहाड़ जेल में कैद सांसद की तबियत बिगड़ ग.

Jammu Kashmir News: जेल में बंद बारामूला सांसद राशिद इंजीनियर का स्वास्थ्य खराब बताया जा रहा है. अवामी इत्तेहाद पार्टी ने सांसद के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताई है. तिहाड़ जेल में सांसद की भूख हड़ताल का आठवां दिन है. स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए राशिद इंजीनियर को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रवक्ता इनामुल नबी ने कहा कि राशिद इंजीनियर की स्वास्थ्य स्थिति चिंताजनक है. खराब स्थिति के बावजूद इंसाफ की आवाज पर सांसद अडिग हैं. उन्होंने कहा, "हम अधिकारियों से आग्रह करते हैं प्राथमिकता के आधार पर सांसद को समग्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं."
जेल में बंद सांसद राशिद इंजीनियर की सेहत खराब
उन्होंने राशिद इंजीनियर की कैद और सेहत को चिंता का विषय बताया. इनामुल नबी ने कहा, "हम सरकार और संबंधित अधिकारियों से फौरन समस्या पर ध्यान देने का आग्रह करते हैं. इंसाफ न सिर्फ किया जाना बल्कि दिखाई भी देना चाहिए." बता दें कि एआईपी राशिद इंजीनियर के लिए समर्थन में सार्वजनिक और राजनीतिक एकजुटता दिखाती रही है.
अवामी इत्तेहाद पार्टी ने की मानवीय व्यवहार की मांग
पार्टी ने त्वरित समाधान और मानवीय व्यवहार की मांग करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में अटूट विश्वास जताया है. गौरतलब है कि कस्टडी पैरोल के लिए बारामूला सांसद दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे हैं. याचिका दायर कर उन्होंने संसद के बजट सत्र में शामिल होने की इजाजत मांगी है. बारामूला सांसद की याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. राशिद इंजीनियर गिरफ्तारी के बाद 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्होंने जेल में रहते भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. भूख हड़ताल के आठवें दिन सांसद की तबियत बिगड़ गई. जेल अधिकारियों ने आनन फानन अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-
विधायकों की शिकायत पर हरकत में आई जम्मू कश्मीर सरकार, अधिकारियों के लिए गाइडलाइंस जारी
Source: IOCL























