Kashmir News: पीडीपी ने चलाया शराब बैन करने को लेकर अभियान, इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- जब बिहार में...'
Jammu Kashmir News: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि अगर बिहार और गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो जम्मू-कश्मीर में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में तीन मार्च से बजट सत्र शुरू होगा. इससे पहले सूबे की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी पीडीपी ने शनिवार (22 फरवरी) से शराब की बिक्री के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. पार्टी ने अपने शराब प्रतिबंध विधेयक के लिए समर्थन आम जनता से मांगा. यह विधेयक विधानसभा में दो अन्य विधेयकोंके साथ पेश किया जाएगा.
शराबबंदी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान पार्टी मुख्यालय से शुरू करते हुए पार्टी की नेता इल्तिजा मुफ्ती द्वारा हस्ताक्षर करके अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा, "शराब एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि एक सामाजिक-राजनीतिक और धार्मिक मुद्दा भी है. मैं एनसी, भाजपा और सीपीआई से अनुरोध करूंगा कि वे प्रतिबंध पर हमारे विधेयक का समर्थन करें."
'बिहार-गुजरात में हो सकता है तो यहां क्यों नहीं'
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीडी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शराब प्रतिबंध विधेयक के लिए समर्थन मांगने वाले हस्ताक्षर अभियान की अनुमति दिए जाने के बाद आगे कहा, "पुलिस को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अच्छा काम करना जारी रखना चाहिए और इसे शराब की लत तक भी पहुंचाना चाहिए. अगर बिहार और गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो जम्मू-कश्मीर में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.
पीडीपी ऑफिस किया गया सील
जम्मू-कश्मीर में शराब प्रतिबंध की मांग करने वाले हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत से पहले जम्मू-कश्मीर ने पीडीपी कार्यालय को सील कर दिया. पीडीपी ने शनिवार (22 फरवरी) को लोगों से सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच याचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए कार्यालय आने को कहा था, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए और लोगों को शामिल होने से रोक दिया था लेकिन बाद में वरिष्ठ अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद अभियान शुरू करने की अनुमति दी गई.
ये भी पढ़ें
Jammu Bus Accident: दिल्ली से कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 से ज्यादा लोग घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















