जम्मू संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
Jammu Kashmir News: मानसून पूरे देश में सक्रिय हो गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते जम्मू संभाग में भारी बारिश के साथ बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया है.

Jammu Kashmir Weather: देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है. इसका जम्मू कश्मीर में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 25 से 27 जून के दौरान जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ तीव्र वर्षा की संभावना जताई है. विभाग ने इस दौरान भूस्खलन और मिट्टी के धंसने और पत्थर गिरने के साथ कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ का अलर्ट भी जारी किया है.
आज और कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक 23 और 24 जून को मौसम सामान्य रूप से गर्म और आर्द्र रहेगा. इस दौरान छिटपुट स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी है.
विभाग ने अनुमान जताया है कि 25 से 27 जून तक सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस दौरान जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.
वहीं, 28 से 30 जून के बीच छिटपुट स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना. वहीं, 1 और 2 जुलाई के बीच छिटपुट स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी विभाग ने जताई है.
भारी बारिश के साथ तीव्र वर्षा की संभावना
विभाग ने एडवाइजरी जारी कर 25 से 27 जून के दौरान जम्मू संभाग में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ तीव्र वर्षा की संभावना जताई है. वहीं, इस दौरान भूस्खलन और मिट्टी के धंसने और पत्थर गिरने के साथ कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ की भी आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव और नदियों और स्थानीय नालों में जल स्तर में वृद्धि होने का भी अनुमान जताया है. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे उपरोक्त अवधि के दौरान सिंचाई, छिड़काव और उर्वरक का उपयोग बंद कर दें.
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में BJP ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर किया याद, कहा- 'उनकी शहादत को...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















