वाजपेयी की तारीफ कर महबूबा मुफ्ती ने BJP को घेरा, अमित शाह की सुरक्षा बैठक पर किया तंज
Jammu Kashmir Politics: गृहमंत्री और उपराज्यपाल की सुरक्षा समीक्षा बैठक पर तंज कसते हुए महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आम जनता के मसलों पर भी बैठक लेने की मांग की.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, ''जिस तरह पाकिस्तान को कश्मीर का मुद्दा जिंदा रखना सूट करता है, वैसे ही बीजेपी को बम धमाके करवाकर देश में हिंदू मुस्लिम को लड़वाने का एजेंडा सूट करता है''. जम्मू में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद महबूबा मुफ्ती कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जम्मू कश्मीर की समस्या को जिंदा रखकर पूरे मुल्क में वोट लेना चाहती है.
पीडीपी प्रमुख ने कहा, "पाकिस्तान की सेना को जम्मू कश्मीर का मसला सूट करता है, उसी तरह बीजेपी को भी समझ आ गया है कि बम धमाके करवाकर देश में हिंदू मुस्लिम को लड़ाया जाए." महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी तारीफ की. उन्होंने वाजपेयी के दौर की बीजेपी को धर्मनिरपेक्ष बताया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को घुटनों पर कर दिया था.
बीजेपी पर जमकर बरसीं पूर्व मुख्यमंत्री
मंगलवार को अखनूर सेक्टर में एलओसी पर हुए आईईडी ब्लास्ट का जिक्र करते हुए पीडीपी अध्यक्षा ने शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा कि एक कैप्टन की शादी अप्रैल में जम्मू की लड़की से होनी थी. सेना के दूसरे शहीद जवान का विवाह अप्रैल में आरएसपुरा की लड़की से तय होना पाया था. उन्होंने कहा कि अब तक आतंकवाद की खबरें राजौरी और पुंछ से आती थीं. कठुआ में आतंकवाद की खबरें नहीं हैं.
बुधवार को उपराज्यपाल की कश्मीर में और गुरुवार को जम्मू में की गई सुरक्षा समीक्षा बैठकों पर तंज कसते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, "दावा किया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में सब ठीक है. अगर सब कुछ ठीक है तो गृहमंत्री सुरक्षा समीक्षा की बैठक क्यों लेते हैं. अगर जम्मू कश्मीर में समस्या नहीं होती तो बैठकें भी नहीं होतीं." उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा बैठकों से फुर्सत मिले तो आम जनता के मसलों पर भी बैठक की जाए. संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने धारा 370 का जिक्र किया.
'जम्मू कश्मीर का सुरक्षा कवच छीना'
उन्होंने कहा कि बीजेपी को मालूम था कि 370 जम्मू कश्मीर का सुरक्षा कवच है. सुरक्षा कवच से जम्मू कश्मीर के लोगों की जमीन और नौकरी बचती थी. 2019 में बीजेपी ने सुरक्षा कवच भी लोगों से छीन लिया. महबूबा मुफ्ती ने कहा, "अगर आज भी कश्मीर घाटी में कोई पत्ता हिलता है तो अमित शाह दिल्ली में बैठक बुलाते हैं. केंद्र सरकार के मन में चोर है. डर है कि जम्मू कश्मीर में लावा कभी भी फट सकता है."
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















