Jammu Mysterious Death: जम्मू के राजौरी में न्यूरोटॉक्सिन जहर से धीरे-धीरे गई 16 लोगों की जान? विपक्ष ने सरकार को घेरा
Jammu Mysterious Death: जम्मू के राजौरी के बद्दल में रहस्यमय तरीके से हो रही मौंतों पर नई जानकारी सामने आयी है. इसके बाद बीजेपी और पीडीपी ने उमर अब्दुल्ला सरकार को निशाने पर लिया है.

Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू के राजौरी के बद्दल में हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार (17 जनवरी) को एक और मौत के साथ ही यह आंकड़ा 16 पहुंच चुका है. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सरकार को 20 दिन पहले ही पता था कि यह सब मौतें न्यूरोटॉक्सिन जहर की वजह से हुई है. इसको लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गयी है.
न्यूरोटॉक्सिन जहर की वजह से मौत का दावा
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया है कि सरकार को करीब 20 दिन पहले ही यह पता चल गया था कि किसी बीमारी या वायरस के चलते लोगों की जान नहीं जा रही बल्कि उन्हें जानबूझकर मारा जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट में इन सभी मौतों का कारण न्यूरोटॉक्सिन जहर बताया गया है जो इन तीन परिवारों के खाने में जानबूझकर किसी ने मिलाया है. अब इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गयी है.
सरकार की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
बीजेपी ने उमर अब्दुल्ला सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 20 दिनों में सात मौतों की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए. बीजेपी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री मौके पर जाना सही नहीं समझा जो सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठता है.
बीजेपी के प्रवक्ता अजय भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीर नहीं है. इसी बीच पीडीपी ने भी बद्दल में हो रही इन मौतों को लेकर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
पीडीपी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह सोनू के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास बर्फ में खेलने का समय है लेकिन इन परिवारों का दर्द बांटने के लिए ना तो मुख्यमंत्री के पास समय है और ना ही स्वास्थ्य मंत्री के पास.
इन मौतों का जिम्मा ले सरकार- पीडीपी
हाल ही में पंजाब के एक अस्पताल में हुई आगजनी और उसके बाद मंत्री द्वारा दिए गए इस्तीफे की बात कहते हुए पीडीपी ने कहा है कि सरकार को इन मौतों का जिम्मा लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Jammu: माता वैष्णो देवी की पहाड़ियों पर बर्फबारी, मौसम का मिजाज देख खिल उठे श्रद्धालुओं के चेहरे
Source: IOCL























