गुलमर्ग में 22 फरवरी से आयोजित होने थे खेलो इंडिया विंटर गेम्स, अब आया बड़ा अपडेट
Khelo India: जम्मू-कश्मीर में खेल प्रेमियों को झटका लगा है. तकनीकी समिति के विशेषज्ञों ने जम्मू-कश्मीर खेल परिषद को स्की ढलानों पर अपर्याप्त बर्फ की पुष्टि की थी.

Jammu Kasmhir News: जम्मू-कश्मीर में कम बर्फबारी का ताजा शिकार शीतकालीन खेल बन गए हैं. गुलमर्ग में 22 से 25 फरवरी तक खेलो इंडिया विंटर गेम्स (केआईडब्ल्यूजी) के पांचवें संस्करण को कम बर्फबारी की वजह से स्थगित कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, "बर्फबारी की स्थिति में सुधार होने के बाद नया मूल्यांकन किया जाएगा. मूल्यांकन के बाद संशोधित कार्यक्रम का ऐलान होगा." उन्होंने बताया कि गुलमर्ग में अपर्याप्त बर्फबारी को देखते हुए निर्णय लिया गया है.
तकनीकी समिति के विशेषज्ञों से सलाह भी ली गई. उन्होंने प्रमुख स्की ढलानों पर पर्याप्त बर्फ की कमी की पुष्टि की. विशेषज्ञों ने फैसला सुनाया कि मैदान पर कम बर्फ न केवल स्कीइंग को प्रभावित करेगी, बल्कि खिलाड़ियों को गंभीर चोटें भी लग सकती हैं, जिसके बाद कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया. पांचवें संस्करण में 650 तकनीकी कर्मचारियों, प्रतिनिधियों और स्थानीय एथलीटों सहित एक हजार से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद थी.
तीन दिनों के जानें मौसम का हाल
अगले 48-72 घंटों के दौरान ताजा बर्फबारी का पूर्वानुमान है. खेलों पर अंतिम फैसला 19 फरवरी के बाद लिया जाएगा. गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी होने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने आयोजन के लिए होटल बुकिंग, इवेंट मैनेजमेंट और बुनियादी ढांचे की तैयारी सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली थीं.
फरवरी में केवल 29.8 मिमी वर्षा
प्रदेश में लंबे समय तक सर्दी का मौसम शुष्क रहा है. मौसम शुष्क रहने का असर बारिश पर पड़ा. केंद्र शासित प्रदेश में 144 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 79 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में अब तक केवल 29.8 मिमी हुई है. बारामूला में 70-79 प्रतिशत के बीच कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें-कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर आया अपडेट, जानें कब है शुरू होने की उम्मीद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















