जम्मू कश्मीर में जाने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें जरूरी खबर, मौसम को लेकर आया ये अपडेट
Jammu Kashmir Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 21, 24 और 25 अप्रैल को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 21 अप्रैल को दोपहर तक बादल छाए रहेंगे.

Jammu Kashmi Weather News: मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में 21, 24 और 25 अप्रैल की दोपहर को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की अनुमान जताया है. इसके साथ ही अप्रैल के अंत तक मौसम को लेकर कोई बड़ा पूर्वानुमान नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक 21 अप्रैल को दोपहर तक जम्मू कश्मीर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कश्मीर घाटी के छिटपुट स्थानों और जम्मू संभाग के अलग-अलग स्थानों पर कुछ समय के लिए हल्की बारिश, गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 22 और 23 अप्रैल को मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान जताया है.
Nowcast update J&K @ 1430 hrs:A spell of light/Moderate rain/thundershower with thunder/Lightning/Gusty winds & Hailstorm (few places) over many parts of South KMR,Gulmarg & adjoining areas, parts of Badgam & Shopian, Banihal,Sangladan,Ramsoo, Ramban & parts of Doda in nxt 3 hrs. pic.twitter.com/hPzVqGRcAd
— Meteorological Centre Srinagar (@metsrinagar) April 21, 2025
आईएमडी मौसम बदलने पर जारी करेगा अपडेट
वहीं, 24-25 अप्रैल को दोपहर तक छिटपुट स्थानों पर गरज, तेज हवाएं और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है. 26 अप्रैल के बाद: शुष्क और स्थिर मौसम फिर से शुरू होने की संभावना है. आईएमडी मौसम के बदलते पैटर्न पर नज़र बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार अपडेट जारी करेगा.
प्रशासन और यातायात सलाह का करें पालन
मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 30 अप्रैल तक मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. विभाग ने सभी संबंधितों को सलाह दी है कि वे तदनुसार योजना बनाएं और प्रशासन और यातायात सलाह का पालन करें. किसानों को सलाह दी गई है कि वे 22 अप्रैल से कृषि कार्य फिर से शुरू करें. इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि चूँकि पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश के कारण, संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने, चट्टान गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: स्कूलों के लिए आधुनिक बदलाव की योजना, मुख्य सचिव ने की उच्च स्तरीय बैठक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















