LG मनोज सिन्हा ने 'बूढ़ा अमरनाथ यात्रा' को दिखाई हरी झंडी, प्रशासन के काम को सराहा
Amarnath Yatra 2025: एलजी मनोज सिन्हा ने बाबा अमरनाथ और बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और लंगर सेवा प्रदान करने वाले संगठनों द्वारा किए गए सावधानीपूर्वक कार्य की सराहना की.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से पवित्र श्री बूढ़ा अमरनाथ जी यात्रा को हरी झंडी दिखाई. एलजी सिन्हा ने सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण यात्रा की शुभकामनाएं दीं.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार (28 जुलाई) को भगवती नगर यात्री निवास से पवित्र श्री बूढ़ा अमरनाथ जी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई.
भक्तों के सामने रहस्यों को करती है उजागर
उपराज्यपाल ने सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण यात्रा की शुभकामनाएं दीं. उपराज्यपाल ने कहा, "महादेव के धाम की पवित्र यात्रा एक ज्ञानवर्धक अनुभव है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह तीर्थयात्रा सबसे बड़ी कीमिया है और भक्तों के सामने जीवन के रहस्यों को उजागर करती है."
एलजी सिन्हा ने की प्रशासन के काम की सराहना
एलजी मनोज सिन्हा ने बाबा अमरनाथ और बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, अन्य हितधारकों और लंगर सेवा प्रदान करने वाले संगठनों द्वारा किए गए सावधानीपूर्वक कार्य की सराहना की. वार्षिक तीर्थयात्रा और बूढ़ा अमरनाथ जी मेले, वार्षिक उत्सव, के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.
'3.77 लाख लोगों ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन'
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "पहले जत्थे में, देशभर से 1000 से अधिक तीर्थयात्री श्री बूढ़ा अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए. कल तक 3.77 लाख तीर्थयात्री श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं. मुझे आशा है कि देश भर से तीर्थयात्री भी श्री बूढ़ा अमरनाथ जी के दर्शन करने और जम्मू-कश्मीर तथा राष्ट्र की शांति और प्रगति के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करने आएंगे."
इस मौके पर यहां प्रख्यात आध्यात्मिक नेता, धार्मिक संगठनों के प्रमुख; जनप्रतिनिधि, नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस, सुरक्षा बल, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















