मीरवाइज उमर फारूक के ससुर का निधन, श्रीनगर के जामा मस्जिद में नहीं मिली नमाज-ए-जनाजा की इजाजत
Srinagar News: हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के ससुर गुलाम सिब्तैन मसूदी का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. मसूदी ने लंबी बीमारी के बाद बुधवार की देर रात आखिरी सांस ली.

Mirwaiz Umar Farooq Father In Law Passed Away: जम्मू कश्मीर के हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के ससुर गुलाम सिब्तैन मसूदी का बुधवार रात 80 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. ऐसे में अब श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सुरक्षा बलों ने मीरवाइज उमर फारूक के ससुर गुलाम सिबतैन मसूदी की नमाज-ए-जनाजा की इजाजत नहीं दी.
रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने जामिया मस्जिद के गेट सील कर दिए और उसके आसपास की घेराबंदी कर दी. उन्होंने बताया कि जुहर की नमाज के बाद होने वाली जनाजे की नमाज की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके जवाब में मीरवाइज ने प्रशासन की कड़ी निंदा की और कहा कि दुख और धार्मिक अनुष्ठान के समय भी बल का अत्यधिक प्रदर्शन ठीक नहीं है.
सीएम उमर ने जताया शोक
मीरवाइज मंजिल के बयान में कहा गया कि यह कृत्य धार्मिक अधिकारों के निरंतर दमन और पवित्र परंपराओं में हस्तक्षेप को दर्शाता है. वहीं जनाजे की नमाज अब दोपहर दो बजे बागत बरजुल्ला स्थित मस्जिद वजीर मोहम्मद खान में अदा की जाएगी. सीएम उमर अब्बदुल्ला ने गुलाम सिब्तैन मसूदी के निधन पर शोक जताया है.
Inna Lillahi wa inna ilayhi raji'un. Sorry to hear about the demise of Dr Sibtain Masoodi Sb, father-in-law of Mirwaiz Umar Farooq. May Allah grant highest place in Jannat to Dr Masoodi. My condolences to the Mirwaiz & his loved ones.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 27, 2025
उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा, "मीरवाइज उमर फारूक के ससुर डॉ. सिबतैन मसूदी साहब के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. अल्लाह डॉ. मसूदी को जन्नत में सबसे ऊंचा स्थान दे. मीरवाइज और उनके चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
Deeply saddened to hear about the passing away of Mirwaiz sahab’s father in law Dr Ghulam Sibtain Masoodi Sahab. Condolences to the bereaved family at this difficult hour.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 27, 2025
महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "मीरवाइज मौलवी मोहम्मद उमर फारूक के ससुर डॉ. गुलाम सिब्तैन मसूदी साहब के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















