(Source: ECI | ABP NEWS)
देर रात भूकंप से हिला जम्मू कश्मीर, इतनी थी तीव्रता, घरों से बाहर भागे लोग
Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. देर रात लोगों में डर का माहौल बन गया.

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में रविवार (5 अक्टूबर) की देर रात भूकंप के झटकों ने लोगों के डरा दिया. भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जानकारी मिली है कि रात करीब 2.47 पर डोडा जिले मं धरती हिली, जिससे लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया. देर रात सोते समय लोगों ने जब झटके महसूस किए, तो सब बाहर की ओर दौड़ पड़े. हालांकि, गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता कम थी, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था. जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है. NCS ने एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि 6 अक्टूबर को 2 बजकर 47 मिनट पर जम्मू कश्मीर के डोडा में भूकंप आया है, जिसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा. आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
जमीन पर भूकंप, आसमान से आफत
एक ओर जम्मू कश्मीर की धरती हिल रही है तो दूसरी ओर आसमान से आफत बरस रही है. जम्मू कश्मीर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में सोमवार (6 अक्टूबर) और मंगलवार (7 अक्टूबर) को स्कूल बंद रखे गए हैं.
दरअसल, जम्मू और कश्मीर में रविवार (5 अक्टूबर) से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम फिर से खराब रहा. इससे मैदानी इलाकों में व्यापक बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
महाराष्ट्र में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
इससे पहले महाराष्ट्र के सतारा में रविवार, 5 अक्टूबर को 2.7 तीव्रता का भूकंप आया . रविवार दोपहर 1.26 के करीब यह झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था. किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली.
वहीं, इससे भी पहले 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3.1 तीव्रता पर भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. शनिवार दोपहर 1.33 के करीब यह झटके महसूस किए गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























