Lok Sabha Result 2024: एग्जिट पोल से उलट आएगा जम्मू-कश्मीर का रिजल्ट? '5 सीट पर...', जानें- किसने किया बड़ा दावा?
Jammu-Kashmit Lok Sabha Election Result 2024: JK कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. लोगों का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है.

Jammu Kashmir Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सात चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद चार जून को देश की सभी 543 सीटों पर वोटों की गिनती होगी. वोट काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इनमें जम्मू कश्मीर की पांच सीटें भी शामिल हैं. वोट काउंटिंग के तैयारियों के बीच जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष विकार रसूल वानी (Vikar Rasool Wani) ने बड़ा दावा किया है.
विकार रसूल वानी ने दावा किया कि प्रदेश की सभी पांच संसदीय सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हमें जम्मू-कश्मीर के लोगों पर पूरा विश्वास है. प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है.
जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन सभी 5 सीट जीत रहा है।
— Congress (@INCIndia) June 3, 2024
हमें जम्मू-कश्मीर के लोगों पर पूरा विश्वास है।
: जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @vikar_rasool जी pic.twitter.com/gQgrBwwzxV
बीजेपी से जनता का मोहभंग
तीन दिन पहले जेकेपीसीसी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. प्रदेश के लोगों का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है. इस बार केंद्र में इंडिया गठंबधन की ही सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार 543 में से 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. जब बीजेपी वालों ने 400 प्लस का नारा लगाया, तो लोगों को पता था कि वे देश के संविधान को कमजोर कर वाले हैं. पांच जून को नई दिल्ली में नई सरकार के गठन के साथ जम्मू-कश्मीर से जुड़े सभी मुद्दे हल किए जाएंगे. इंडिया अलायंस की सरकार बिजली, रोजगार और अन्य स्थानीय चिंताओं जैसे मुद्दों से निपटेगी. बता दें कि जम्मू कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें हैं. इन सीटों पर बीजेपी, एनसी,पीडीपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















