Jammu Kashmir: गोल्फ के मैदान से उमर अब्दुल्ला का नया दांव! सीएम ने किया बड़ा ऐलान, जानिए क्या है प्लान
J&K News: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर को देश का प्रमुख गोल्फ टूरिज्म हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में टूर्नामेंट का उद्घाटन भी किया.

Jammu Kashmir News: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार (28 जून) को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जम्मू-कश्मीर को देश के प्रमुख गोल्फ पर्यटन स्थलों में शामिल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यह बात उन्होंने रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में कही. यहां एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ था.
इस समारोह में दिन भर चले गोल्फ टूर्नामेंट के विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया गया. पीटीआई के अनुसार, इससे पहले मुख्यमंत्री ने खुद भी टूर्नामेंट की शुरुआत में भाग लिया. इस टूर्नामेंट में देश भर के जाने-माने गोल्फरों ने हिस्सा लिया. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी शामिल थे.
पहलगाम त्रासदी ने पर्यटकों के मन में डर पैदा किया है- CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोल्फरों की यहां उपस्थिति न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह घाटी में पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के प्रयासों को मजबूती देती है. उन्होंने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से पर्यटन उद्योग को नई दिशा मिलती है. उन्होंने स्वीकार किया कि हालिया पहलगाम त्रासदी ने पर्यटकों के मन में डर पैदा किया है, लेकिन इसी वजह से देशभर से आए गोल्फरों की मौजूदगी बहुत मायने रखती है.
पर्यटक के अनुभव शेयर करने का असर होता है- CM
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी कहा जाता है, उसे स्थानीय नजरिए से देखा जाता है, लेकिन जब कोई पर्यटक अपने अनुभव साझा करता है तो उसका असर कहीं अधिक होता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे जम्मू-कश्मीर के बारे में सकारात्मक संदेश अपने-अपने शहरों में फैलाएं और बताएं कि यह क्षेत्र कठिन दौर से उबर रहा है और यहां बेहतर दिन लौट रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि आप सब हमारे ब्रांड एंबेसडर बनें और बताएं कि कश्मीर स्वागत के लिए तैयार है.”
गोल्फ ढांचे के विकास पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू और कश्मीर घाटी में विश्वस्तरीय गोल्फ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि गुलमर्ग में हाल ही में एक स्थानीय गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जो पिछले एक दशक में पहली बार हुआ. अगस्त या सितंबर तक वहां 18 होल्स का पूरा गोल्फ कोर्स तैयार हो जाएगा. श्रीनगर और जम्मू के गोल्फ कोर्स की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाने की दिशा में कार्य जारी है. “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जब भी आप अगली बार लौटें, तो एक बेहतर अनुभव और माहौल पाएं,” उन्होंने कहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















