जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस बनाएंगी सरकार या BJP देगी मात, तमाम एग्जिट पोल किस ओर कर रहे इशारा?
Jammu Kashmir Exit Poll 2024:जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है तो वहीं कांग्रेस-एनसी बढ़त बनाती दिख रही हैं. पीडीपी को भी कोई बड़ा फायदा होता नजर नहीं आ रहा.
Jammu Kashmir Exit Poll Result 2024: जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी ये तो 8 अक्टूबर को तय हो जाएगा. लेकिन उससे पहले तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं, जिससे कुछ हद तक तस्वीर साफ होती दिख रही है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है तो वहीं बीजेपी पिछड़ती दिख रही है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आकंड़े?
एबीपी न्यूज के एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 20-25, कांग्रेस-एनसी को 35-40, पीडीपी को 4-7, अन्य को 12-16 सीटें मिल सकती है. एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, बीजेपी को 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटें मिलने का अनुमान है. दैनिक भास्कर के अनुसार बीजेपी को 20-25, कांग्रेस-एनसी को 35-40, पीडीपी को 04-07 और अन्य को 12-18 सीटें मिल सकती हैं.
गुलिस्तान न्यूज के अनुसार बीजेपी को 28-30, कांग्रेस-एनसी को 31-36, पीडीपी को 5-7 और अन्य को 10-17 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे सी-वोटर के अनुसार बीजेपी को 27-32, कांग्रेस-एनसी को-40-48, पीडीपी को 6-12 और अन्य को 6-11 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 23-27, कांग्रेस-एनसी को 46-50, पीडीपी को 07-11 और अन्य को 04-06 सीटें सकती है. वहीं एनडीटीवी के अनुसार बीजेपी को 27, कांग्रेस-एनसी को 41, पीडीपी को 7-11, अन्य को 4-6 सीटें मिल सकती है.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या कहते हैं नेता?
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की जो बढ़त दिख रही है, यह केवल एग्जिट पोल में है, जो सही नतीजे आएंगे, उसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आएगी. हमें विश्वास है कि 35 से ज्यादा सीटें हम जम्मू से जीतेंगे और कश्मीर में भी बीजेपी पहले से बेहतर स्थिति में आएगी, सरकार बीजेपी के पक्ष में बनेगी."
एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "मुझे विश्वास है कि 8 अक्टूबर को बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार बीजेपी की होगी."
किश्तवाड़ विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार शगुन परिहार का कहना है कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोग बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार बनाएगी. बीजेपी जम्मू-कश्मीर में शांति, स्थिरता और विकास की सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेगी.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर लाल चौक विधानसभा सीट से PDP उम्मीदवार ज़ुहैब यूसुफ़ मीर ने कहा, "यह एग्जिट पोल हमारे नजरिए से उतना गंभीर नहीं है. जो असली परिणाम हैं वह आठ को आएंगे. जो सरकार बनेगी PDP उसका एक अहम हिस्सा होगी. एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने में PDP की अहम भूमिका होगी."
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-BJP या PDP किसकी बन रही सरकार? चौंका रहा सर्वे