Jammu Kashmir: AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर भलेसा में तनाव, धारा 163 लागू
Jammu-Kashmir News: डोडा जिले के भलेसा में AAP विधायक मेहराज मलिक की PSA गिरफ्तारी पर प्रदर्शन के बाद धारा 163 लागू है. इस समय बाजार बंद है और प्रशासन ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने का आश्वासन दिया.

आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत गिरफ्तारी के विरोध में भलेसा क्षेत्र में हाल ही में भड़के प्रदर्शनों के बाद स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है. प्रशासन ने एहतियातन BNSS की धारा 163 के तहत लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों को बरकरार रखा है.
प्रदर्शनों के बाद प्रशासन ने बीते कल (11 सितंबर) दो घंटे की ढील दी थी, जिससे आम लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने का अवसर मिल सका. लेकिन, आज (12 सितंबर) एक बार फिर से क्षेत्र के सभी बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे. इससे स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | J&K: Prohibitory orders under Section 163 of BNSS continue to remain imposed in Bhalessa, Doda after protests erupted over AAP MLA Mehraj Malik’s detention under the Public Safety Act (PSA).
— ANI (@ANI) September 12, 2025
After yesterday’s 2-hour relaxation that allowed the general public to purchase… pic.twitter.com/G8bcErnkhP
भलेसा में प्रशासनिक सख्ती और शांति की अपील
डोडा रेंज के डीआईजी ने जानकारी दी कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में है और शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ा
AAP विधायक मेहराज मलिक की PSA के तहत गिरफ्तारी ने क्षेत्र में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है. समर्थक लगातार उनके रिहाई की मांग कर रहे हैं. कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से अपील की है कि स्थिति को संवेदनशीलता से संभाला जाए और संवाद के माध्यम से हल निकाला जाए.
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने जरूरी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाजारों के बार-बार बंद रहने से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई, दवाइयों और अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता प्रभावित हो रही है. हालांकि, लोग यह भी मानते हैं कि प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने जरूरी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















