IND vs PAK Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, कश्मीर में मना जश्न, फूटे पटाखे
IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया है. टीम इंडिया ने 128 रनों का लक्ष्य महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

देशभर में हुए भारी विरोध के बीच भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया है. टीम इंडिया 3 विकेट खोकर पाक के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर ली. वहीं इस जीत को लेकर जम्मू कश्मीर में जश्न मनाया गया. इसके अलावा प्रशंसकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों जादू चला. टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारतीय स्पिनर्स का खौफ नजर आया.
Jammu, J&K: People celebrated by bursting crackers as India secured victory against Pakistan in the Asia Cup pic.twitter.com/QdaA42klK8
— IANS (@ians_india) September 14, 2025
20 ओवर में 9 विकेट पर पाकिस्तान ने बनाए 127 रन
कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की तिकड़ी के सामने पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बना सकी. भारत की तरफ से कुलदीप यादव श्रेष्ठ गेंदबाज रहे. 4 ओवर में महज 18 रन देकर उन्होंने 3 विकेट झटके. वहीं अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने ने 4 ओवर में 34 रन दिए और उन्हें महज 1 विकेट मिला.
विपक्ष ने किया मैच का विरोध
बता दें विपक्षी दलों ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच का जमकर विरोध किया था. इन दलों ने नारे लगाए और लोगों से मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया.
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन हुए, जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. दक्षिण भारत में, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पूछा कि क्या मैच से कमाया गया पैसा पहलगाम में मारे गए लोगों की जान से बढ़कर है.
Source: IOCL






















