एयर स्ट्राइक के बाद LoC पर पाक की गोलीबारी, आस पास रहने वाले लोगों को लेकर हुआ बड़ा फैसला
Operation Sindoor: भारत की ओर से एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी के पास के गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की है, जिसमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की जानें गई हैं.

India Pakistan Tension: भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है. इस बीच यहां नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. उन्हें पुलिस की गाड़ियों की मदद से सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है.
एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी के पास अग्रिम पंक्ति के गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की है, जिसमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य जख्मी हो गए. यहां फायरिंग के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया.
#WATCH | Residents being shifted from areas located near the LoC in J&K to safer locations. pic.twitter.com/Aeo58oE691
— ANI (@ANI) May 7, 2025
गोलीबारी में सबसे अधिक पुंछ जिला प्रभावित
एलओसी पर गोलीबारी भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल दागे जाने के बाद की गई है. अधिकारियों मुताबिक मारे गए सभी लोग आम नागरिक हैं. जम्मू कश्मीर का पुंछ जिला गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित है.
कहां कहां हो रही है गोलीबारी?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी से सीमावर्ती निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें भूमिगत बंकरों में शरण लेने या अपने गांवों के भीतर या बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पुंछ में LoC के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालय से भी गोलाबारी की खबर है, जिसकी वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में 5 नाबालिग बच्चों सहित 10 लोग जख्मी हो गए, जबकि राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हो गए. वहीं, कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलाबारी की वजह से कई घरों में आग लग गई. भारतीय सेना इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की बैठक
उधर, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर समीक्षा बैठक भी की है. उन्होंने बैठक के बाद कहा, ''जैसा कि सूचना मिल रही है, पाकिस्तान ने अपनी हदें पार करके नागरिक आबादी को निशाना बनाने का काम किया है। इसलिए मैंने स्थिति का जायजा लिया है और हम बदलते हालात के साथ उससे निपट रहे हैं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























