एयर स्ट्राइक के बाद जल प्रहार! पाकिस्तान पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खोले गए बांध के फाटक
Baglihar Dam News: रामबन समेत जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद बगलिहार और रियासी सलाल बांध के गेट खोल दिए गए हैं. इससे पाकिस्तान में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है

Flood Threat To Pakistan: जम्मू संभाग में हुई भारी बारिश के बाद पाकिस्तान में अब बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम के दो फाटक खोल दिए गए हैं. वहीं इसी नदी पर बने रियासी सलाल बांध के 3 गेट भी खुले नजर आ रहे हैं. डैम के गेट से तेजी से पानी बाहर निकल रहा है.
रामबन समेत जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. साथ ही रामबन में बादल फटने और लैंडस्लाइड की भी घटनाएं भी हुई हैं. इसकी वजह से डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था और डैम के गेट खोलने पड़े.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Two gates at the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam built on the Chenab River in Ramban have been opened.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Latest visuals from the spot; shot at 3 pm today) pic.twitter.com/890GN6Irn1
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पर जल प्रहार!
बगलिहार बांध के साथ ही सलाल डैम के भी गेट खोल के बाद भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. सलाल बांध परियोजना एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट है. इससे जम्मू कश्मीर के अलावा कई राज्यों को बिजली मिलती है. जम्मू के रियासी जिले में मौजूद सलाल डैम डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से करीब 23 किमी दूर है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Latest visuals from Reasi's Salal Dam built on Chenab River; 3 gates of the dam are seen open.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals shot at 4:45 pm today) pic.twitter.com/kkZlJ7PynZ
रामबन में भारी बारिश के बाद जनजीवन प्रभावित
रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद गुरुवार की सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ ने रामबन बाजार को भी प्रभावित किया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
रामबन में क्षतिग्रस्त सड़कों को बहाल करने के प्रयास
रामबन में बादल फटने की घटना पर डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने कहा, "नेशनल हाईवे हमारी प्राथमिकता है और हम यात्रियों और गाड़ियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे ट्रैफिक निर्देश के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. जिला अधिकारी क्षतिग्रस्त सड़कों को बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं."
#WATCH | J&K | On cloudburst in Ramban, Dy Commissioner Baseer-Ul-Haq Chaudhary says, "National Highway is our priority and we are trying to evacuate the standard passengers and vehicles... We appeal to the people to plan their travel according to the traffic advisory... the… pic.twitter.com/T6QUwHdzxk
— ANI (@ANI) May 8, 2025
यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सीरी और नचलाना के बीच कई भूस्खलन होने और पत्थर गिरने के कारण सुबह साढ़े सात बजे राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई जिससे दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए हैं. यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ऐसी एकमात्र सड़क है जो हर मौसम में खुली रहती है. अधिकारियों ने बताया कि रामबन शहर के पास चंबा-सीरी में एक बड़ा भूस्खलन हुआ जबकि रामबन बाजार में एक होटल के पास अचानक बाढ़ आने की भी सूचना है जिससे कई गाड़ियों को नुकसान हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















