महबूबा मुफ्ती ने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल तो BJP सांसद ने कसा तंज, कहा- 'वो हमेशा...'
Jammu Kashmir News: बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को अपनी पार्टी को भी जिंदा रखना है. वह हमेशा ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठाती रहती हैं.

डोडा में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इस बीच बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने मलिक की गिरफ्तारी पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह हमेशा ऐसे मुद्दों को उठाती रही हैं, जो संवेदनशील हैं. ये चाहते हैं कि हम जेड प्लस की सुरक्षा में रहें और गरीब का बच्चा पत्थर मारे.
आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी सांसद खटाना ने कहा, "अब उन्हें अपनी पार्टी को जिंदा रखना है. वह हमेशा ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठाती रहती हैं, लेकिन हम जम्मू-कश्मीर के लिए जो चाहते हैं वह बिल्कुल स्पष्ट है, बच्चे स्कूलों में हों, युवा खेलों में अव्वल हों, व्यवसायी अपने रोजगार बढ़ाएं, और गरीबों को अपना भविष्य बनाने के अवसर दिए जाएं, उन्हें अशांति की तरफ न धकेला जाए.''
VIDEO | BJP MP Gulam Ali Khatana (@GulamAliKhatana) reacts to PDP Chief Mehbooba Mufti’s remarks on arrest of AAP MLA Mehraj Malik, “Now, she has to keep her party alive. She always picks up such sensitive issues. But what we want for Jammu and Kashmir is very clear, children… pic.twitter.com/d3dajONDTo
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2025
'इन्होंने पिछले 30-40 सालों में क्या किया?'
बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''ये चाहते हैं कि जेड प्लस की सुरक्षा में रहें और गरीब का बच्चा पत्थर मारे, कैलेंडर लगाने में काम करे. इन्होंने पिछले 30-40 सालों में क्या किया है? कब्रिस्तानों की संख्या बढ़ गई है, अनगिनत विधवाएं हैं और हजारों बच्चे अनाथ हो गए हैं. इनकी क्या गलती है. इन्होंने हमेशा इनको वोट दिया, लेकिन वो इनके साथ झूठ बोलते हैं. बीजेपी जो है वो किसी से झूठ नहीं बोलती है.''
महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर कहा, ''एक निर्वाचित प्रतिनिधि को सलाखों के पीछे डालने के बजाय विधायी प्रक्रियाओं के जरिए मामले का समाधान करना चाहिए था. किसी विधायक पर पीएसए लगाना अस्वीकार्य है. स्पीकर को एक आपातकालीन विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए था, इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए थी. लोकतंत्र में ऐसे ही काम होता है.''
गौरतलब है कि 'आप' विधायक मेहराज मलिक को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में सोमवार (08 सितंबर) को हिरासत में लिया गया था. उनको हिरासत में लिए जाने के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए. डोडा में कर्फ्यू लागू है और भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















