Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर CM उमर अब्दुल्ला बोले, 'हम उम्मीद और दुआ करते हैं कि...'
Amarnath Yatra 2025: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा की कामयाबी को लेकर उम्मीद जताते हुए दुआ की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अच्छी तादात में तीर्थयात्री आएं.

Omar Abdullah On Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से बढ़ चढ़कर इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा समेत सभी जरूरी इंतजाम किए हैं.
श्रीनगर में मीडिया से बातचीत में अमरनाथ यात्रा को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम उम्मीद और दुआ करते हैं कि यात्रा कामयाब हो, अच्छी तादात में तीर्थयात्री आएं, दर्शन करें और सही सलामत वापस घर जाएं. हमने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की हैं.''
#WATCH | Srinagar: On Amarnath Yatra, J&K CM Omar Abdullah says, "We hope and pray that the yatra is a success, pilgrims come in good numbers, offer prayers, and go back safely. We have made the necessary arrangements to facilitate the pilgrims. The LG chaired two meetings, one… pic.twitter.com/tcLWY08y2C
— ANI (@ANI) June 30, 2025
हम तीर्थयात्रियों के आने का इंतजार कर रहे- उमर अब्दुल्ला
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, ''एलजी साहब ने दो मीटिंग रखी, एक राजनीतिक दलों के साथ और दूसरी सिविल सोसाइटी के साथ. सभी जरूरी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं और हम तीर्थयात्रियों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यात्रा को 2 जुलाई को जम्मू से हरी झंडी दिखाई जाएगी और उनका यहां स्वागत किया जाएगा."
LG मनोज सिन्हा ने भी की बैठक
अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए LG मनोज सिन्हा ने शनिवार (29 जून) को श्रीनगर में बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, '' वार्षिक अमरनाथ यात्रा वास्तव में लोगों की यात्रा है क्योंकि जम्मू-कश्मीर का हर नागरिक इस पवित्र तीर्थयात्रा का प्रमुख हितधारक है. उपराज्यपाल ने लोगों से इस यात्रा को आध्यात्मिकता, एकता और सांप्रदायिक सद्भाव का जीवंत उत्सव बनाने की अपील की. इस मौके पर सीएम उमर अब्दुल्ला पर मौजूद रहे.
तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
जम्मू पुलिस ने 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए जम्मू में कई जांच चौकियां स्थापित की हैं. ये 38 दिवसीय तीर्थयात्रा दो मार्गों से शुरू होगी. तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम रूट को चुन सकते हैं और गांदरबल जिले में छोटे लेकिन अधिक खड़े ढलान वाले 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से भी जा सकते हैं, जो 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर तक जाता है.
टॉप हेडलाइंस

