Himachal Politics: जयराम ठाकुर पर विक्रमादित्य सिंह का तंज, बोले- 'विधानसभा में रहकर नारेबाजी ही तो करनी है'
Himachal News: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता ने जयराम ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष स्वीकार कर लिया है. उन्हें अब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने की जरूरत है. वे नेता प्रतिपक्ष का सम्मान करते हैं.

Jairam Thakur News: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikrmaditya Singh) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पर बयान देते हुए हमला किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर सत्ता में रहते हुए बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे. पूर्व मुख्यमंत्री दावा करते थे कि वे 25 साल तक सत्ता से बाहर नहीं जाएंगे, लेकिन पांच साल में ही उनकी हवा निकल गई.
क्या कहा मंत्री ने जानिए
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता ने जयराम ठाकुर को बतौर नेता प्रतिपक्ष स्वीकार कर लिया है. ऐसे में उन्हें अब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने की जरूरत है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का बेहद मान-सम्मान करते हैं.
जनता ने किया सत्ता से बाहर - विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तंज करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर को मौजूदा उप मुख्यमंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से टिप्स लेनी चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बतौर नेता प्रतिपक्ष भूमिका निभाने की बेहतर टिप्स दे सकते हैं. जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है. ऐसे में अब उन्हें विपक्ष में रहकर विधानसभा में नारेबाजी ही करनी है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा में जमकर नारेबाजी करने की सलाह दी.
चुनावी फायदा लेने के लिए खोले गए संस्थान
विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में डिनोटिफाई किए जा रहे संस्थानों को लेकर कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने आखिरी छह महीने में चुनावी फायदा लेने के लिए संस्थान खोले थे. कांग्रेस सरकार ने इन संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया. जहां जरूरत है, वहां सरकार संस्थानों को दोबारा नोटिफाई कर रही है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाल ही में पालमपुर में भी जनता की मांग पर ब्लॉक डेवलपेंट ऑफिस को दोबारा नोटिफाई कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने केवल चुनाव में फायदा लेने के लिए प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बोझ डालने का काम किया था.
यह भी पढ़ें: Himachal News: CM सुक्खू ने तय किया लोगों और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात का समय, जानें- कितने बजे मिल सकते हैं आप?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























