Shimla News: दो दोस्तों में कहासुनी! उस्तरे से कर दिया हमला, युवक ICU में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार
Shimla Crime News: शिमला में एक युवक ने कहासुनी के बाद अपने ही दोस्त पर उस्तरे से हमला कर दिया. घायल ICU में भर्ती है, जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ये मामला है दोस्ती के बीच दरार के बाद हुई हिंसा का. दरअसल राजधानी शिमला के साथ अपर कैथू (ताराहॉल) इलाक़े में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर धारदार उस्तरे से हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्तों में पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद युवक ने अपने ही दोस्त पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया है.
अस्पताल में भर्ती घायल युवक
आरोपी अमन को फिलहाल पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि घटना में घायल हुए युवक अक्षय अस्पताल में भर्ती है. इस वारदात का आरोपी अमन शिमला के ही कृष्णा नगर का ही रहने वाला है. पीड़ित अक्षय के पिता ने इसकी शिकायत थाना बालूगंज में दर्ज करवाई है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी का मेडिकल कराए जाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पीड़ित अक्षय शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. फिलहाल, अक्षय के परिवार वाले उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता में हैं. वे उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. मामले की पुष्टि शिमला पुलिस के आला अधिकारी ने की है.
आरोपी के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना में घायल हुए पीड़ित अक्षय की माता विमला चौहान ने कहा कि घटना मंगलवार (11 फरवरी) की है. उन्हें इस घटना की जानकारी देर शाम के वक़्त मिली. अक्षय को घायल अवस्था में मंगलवार शाम 05:37 पर अस्पताल पहुंचाया गया था. उन्होंने बताया कि पीड़ित अक्षय का ऑपरेशन हो गया है.
उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. बता दें कि पीड़ित परिवार मूल रूप से आनी का रहने वाला है. अक्षय के पिता के कैथू में ही सब्ज़ी की दुकान चलाते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस के सामने नया संकट! तीन महीने पहले भंग हुई थी कार्यकारिणी लेकिन...
Source: IOCL























