राहुल गांधी के जन्मदिन पर हिमाचल BJP ने किया विवादित पोस्ट तो कांग्रेस बोली- 'क्या अपने नेताओं को वृद्धा पेंशन...'
राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर हिमाचल बीजेपी ने तंज कसा. इसको लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस भड़क उठी और पूछा कि क्या बीजेपी अपने 60 साल से अधिक उम्र के नेताओं को वृद्धा पेंशन दे रही है.

Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर हिमाचल प्रदेश बीजेपी के तंज को लेकर कांग्रेस नेता कुलदीप राठौर ने पलटवार किया है. उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी ने अपने 60 साल से ऊपर के नेताओं को वृद्धा पेंशन देना शुरू कर दिया है.
राहुल गांधी के जन्मदिन पर जहां प्रधानमंत्री सहित देशभर से उन्हें बधाई संदेश दिए गए. हिमाचल बीजेपी ने भी उनको बधाई तो दी लेकिन उसमें भी तंज था. हिमाचल बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''राहुल गांधी की उनके 55वें जन्मदिन के साथ पांच साल बाद वृद्ध पेंशन के लिए एलिजिबल होने पर बधाई.''
बीजेपी ने हटाया विवादित पोस्ट
जब इस विषय पर बीजेपी नेताओं से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने नहीं दी. अब बीजेपी ने ये पोस्ट हटा लिया है, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी कि विकृत मानसिकता का पता चलता है. धर्म और जाति के आधार पर देश को बांटने वाली बीजेपी राहुल गांधी को लेकर इस तरह से लिख रही है, उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके नेता जो 60 साल पूरा कर चुके हैं और 75 के होने वाले हैं, उनको बीजेपी पेंशन दे रही है?
राठौर ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ''लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं, आपका संघर्ष, साहस और संकल्प देशवासियों के लिए प्रेरणा है. देवी देवताओं से प्रार्थना है आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और यशस्वी जीवन प्रदान करें.''
55 साल के हुए राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार (19 जून) को 55 साल के हो गए. उनका जन्म 19 जून, 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की. राहुल गांधी इस समय नेता प्रतिपक्ष हैं और वो कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























