हिमाचल विधानसभा में भारत-पाक क्रिकेट मैच पर बवाल, उठी रद्द करने की मांग
India Pakistan Asia Cup Match: हिमाचल कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने विधानसभा में BCCI द्वारा एशिया कप में भारत-पाक क्रिकेट मैच की अनुमति का विरोध किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खेलने को लेकर दी गई अनुमति का विरोध शुरू हो गया. बुधवार (28 अगस्त) को हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी ये मुद्दा गूंजा.
सदन के शून्यकाल में कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने सदन में प्रस्ताव लाकर भारत पाक क्रिकेट मैच करवाने को लेकर आपत्ति जाहिर की. सदन में उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से यह आग्रह किया कि पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के प्रस्तावित मैच की तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए.
'पूरे देश की भावनाएं होंगी आहत'
इंदौरा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि जिस तरह सीमा पार से निरंतर आतंकी हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान के भारत विरोधी रवैये को देखते हुए पाक टीम के साथ किसी भी प्रकार का खेल संबंध न तो राष्ट्रीय भावना के अनुकूल है और न ही शहीदों के प्रति सम्मान है. यदि मैच होता है तो यह शहीदों और उनके परिवार के प्रति अन्याय होगा. इससे पूरे देश की भावनाएं आहत होंगी.
मैच को रद्द करने की मांग उठाई गई
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के जरिए निर्दोष नागरिकों को अपना शिकार बनाता है. अवैध घुसपैठ की करवाई कीजा रही है. ऐसे में किसी भी तरह का मैच पाकिस्तान के साथ न खेला जाए. इन्हीं मुद्दों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र में ये मुद्दा उठाया गया और भारत पाक मैच को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग उठाई गई है.
कांग्रेस विधायक के अनुसार, पाकिस्तान आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहा है. वे भारत के निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान सीमा पार से घुसपैठ करा रहा है. इस कारण माहौल ठीक नहीं है. इसलिए, पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए.
इस मुद्दे पर सदन में आज जीरो आवर में एक प्रस्ताव लाया गया. यह प्रस्ताव सदन में पेश किया गया है. इसमें प्रदेश विधानसभा केंद्र सरकार और बीसीसीआई से मांग करेगी. यह मांग करेगी कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ कोई मैच खेलने की अनुमति न मिले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















