'सुक्खू सरकार के पास पाई-पाई का हिसाब', जेपी नड्डा के बयान पर मंत्री राजेश धर्माणी का पलटवार
Himachal Pradesh News: मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आपदा में केंद्र सरकार से हिमाचल को एक पैसे की भी विशेष मदद नहीं मिली. जेपी नड्डा ने प्रदेश की जनता के सामने गलत आकंड़े पेश किये हैं.
Himachal Pradesh Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर आये थे. इस दौरान जेपी नड्डा सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर हमलावर नजर आये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हिमाचल में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. जेपी नड्डा ने दावा किया कि प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जा रही है.
वहीं अब हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि पिछले साल आपदा के बाद प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार ने 4 हजार 500 करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज देकर बसाया. केंद्र सरकार के पास राज्य का 10 हजार करोड़ रुपये का क्लेम लंबित है. उन्होंने कहा कि आर्थिक मदद के तौर पर केंद्र से मिलने वाले पाई- पाई का हिसाब राज्य सरकार के पास है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गलत आंकड़े पेश किये-राजेश धर्माणी
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को राज्य सरकार हिसाब देने के लिए तैयार है. जेपी नड्डा को एनपीएस का 9 हजार 200 करोड़ और बीबीएमबी एरियर का 4 हजार 500 करोड़ रुपये केंद्र से दिलाने में राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए. तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आपदा के लिए केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को एक पैसे की भी विशेष मदद नहीं मिली.
हिमाचल सरकार में मंत्री ने ये भी कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की जनता के सामने गलत आकंड़े पेश किये हैं. केंद्र से मिली धनराशि राज्य सरकार का हक है. आपदा के नहीं आने पर भी धनराशि हिमाचल प्रदेश को मिलनी थी. ऐसे में बीजेपी के नेताओं को झूठ फैलाना बंद कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-