हिमाचल के मंडी कुल्लू कांगड़ा में भारी बारिश, मंडी में फ्लैश फ्लड ने फिर मचाई तबाही
Himachal Pradesh Flash Flood: हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में भारी बारिश से बाढ़ आई, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ. सड़कें अवरुद्ध हो गईं, घर बह गए और कई लोग बेघर हो गए.

हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में भारी बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है. फ्लैश फ्लड आने से जगह जगह से नुकसान की खबरें हैं. पनारसा, टकोली और नगवाईं में फ्लैश फ्लड के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. दोनों जिलों में जमकर हुई बारिश के कारण भारी मात्रा में मलबा बहकर हाईवे तक आ पहुंच गया, जिससे कई घरों में पानी और मलबा घुसने के साथ ही कई वाहन भी इसकी चपेट में आ गए हैं.
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे इस मलबे के कारण बाधित हो गया है. हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन भी आया है. नगवाईं में नाले में मलबे के कारण अपना रास्ता बदल लिया और नाला सीधा घरों में घुस गया. कई जगहों पर बारिश के बाद तबाही और मलबा ही नजर आ रहा है. प्रशासन की टीमों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं.
फ्लैश फ्लड में बहीं कई गाड़ियां
औट तहसील के सारानाला के पास फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के कार्यालय के साथ बहते नाले ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया. परिणामस्वरूप कंपनी के कार्यालय की सुरक्षा दीवार टूट गई, यहां रह रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान हुआ है, लेकिन कंपनी के सामान को भारी नुकसान हुआ है.
मंडी के ही द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कटौला तहसील में कई स्थानों पर फ्लैश फ्लड आया है. नदी नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते जमीनों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. ग्राम पंचायत शेगली में एक घर बह गया है, जबकि कटौला से माहुर जाने वाले पुल के भी तेज बहाव में बहने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, यहां कई वाहन भी बह गए हैं, किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. बागी खड उफान पर है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
44 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप
हिमाचल प्रदेश में में बारिश के कारण 3 NH समेत 361सड़कें भी बंद हैं. इसमें किन्नौर में NH 05, कुल्लू में NH 305 और मंडी में NH 03 बंद हो गया है.637 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं. इसके साथ ही 115 पेयजल योजनाएं बंद हैं. मंडी में सबसे अधिक 201 सड़कें बाधित हैं. इसके साथ ही 448 बिजली ट्रांसफार्मर और 44 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप पड़ी हुई हैं.
हिमाचल में मानसून से अभी तक 261 मौतें हो चुकी हैं. 332 लोग घायल हुए हैं. 37 लोग अभी भी लापता हैं. 2144 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 27381 पशु पक्षी बह चुके हैं. 566 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. जबकि 1819 घरों को नुक़सान हुआ हैं. 2174 गौशालाएं भी बह गई हैं.
18 अगस्त को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिसका असर मंडी कुल्लू में ज्यादा दिख रहा है. कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. 18 अगस्त को येलो अलर्ट रहेगा. बीते 24 घंटे के दौरान कांगड़ा में सबसे ज्यादा 110.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. नगरोटा सुरियां 107 मिलीमीटर जबकि नाहन में 103.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई हैं.
Source: IOCL






















